
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : मुजेसर इलाके के बाजरी गांव में शुक्रवार के दिन अपने ऑटो में भैस का मीट ले जाना ऑटो चालक को काफी महंगा पड़ा। गौरक्षा के नाम पर कथित गौरक्षकों ने पहले तो चलती ऑटो को रुकवा लिया के बाद उसे भारत माता की जय बोलने के लिए कहा पर मैंने कुछ नहीं बोला। इसके बाद लोगों ने उसे लात -घूसों से पीटने लगे के बाद लोगों ने उसे जय हनुमान बोलने के लिए बोला फिर भी मैंने नहीं कुछ बोला। इसके बाद लोगों ने उसे धुसुम -धुसुम करके खूब पीटा। इस मामले में पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी का कहना हैं कि इस प्रकरण में 5-6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं और जल्द ही आरोपीगणों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
पीड़ित आजाद का कहना हैं कि वह एनएच -3 के समीप मस्जिद चौक के पास का ही रहने वाला हैं और वह दोनों पति -पत्नी विकलांग हैं,उसके तीन बच्चे हैं जिसमें दो लड़की व एक लड़का हैं वह ऑटो चला कर अपने परिवार की परवरिश करता हैं। उसका कहना हैं कि वह शुक्रवार के दिन सुबह के वक़्त अपने ऑटो में भैंस का मांस लेकर एक होटल में छोड़ने हेतु जा रहा था और उस वक़्त उसके ऑटो में एक शख्स और भी बैठा था जैसे ही वह बाजरी गांव के समीप पहुंचे तो लोगों ने उसकी ऑटो को रुकवा लिया और पूछने लगा कि क्या ले जा रहा हैं तो उसने लोगों को बताया कि भैंस का मांस हैं पर लोग उसे कहने लगे कि इसमें गाय का मांस हैं। उसका कहना हैं कि उसके बार बार मना करने के बाद लोग नहीं मानें और उसे पीटने लगे। इसके बाद लोग उसे कहने लगे कि भारत माता की जय बोल पर मैंने कुछ नहीं बोला ,इसके बाद लोगों ने उसे कहा कि जय हनुमान बोल पर मैंने कुछ नहीं बोला। उसका कहना हैं कि इसके बाद लोग उसे जमकर लात और घूसों से पीटने लगे जिससे उसके शरीर पर गहरी चोट के निशान हैं और उसका इलाज अभी बादशाह खान अस्पताल में चल रहा हैं। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी का कहना हैं कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं और उनकी पहचान की जा रहीं हैं, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।