अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :अंर्तराष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन ने जापान के वाको शहर में रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी में उत्कृष्ठ निशानेबाजी करते हुए देश के लिए व्यक्तिगत तोर पर कॉस्य व टीम में सिल्वर पदक हासिल कर देश व प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। अनमोल ने यह मैडल 10वीं एशियन एयरगन शूटिंग चैम्पियनशिप में हासिल किए हैं। अनमोल के साथ टीम में बल्लभगढ़ के शूटर अभिषेक आर्य व यूपी के गौरव राणा हैं। 10वीं एशियन एयरगन शूटिंग चैम्पियनशिप जापान के वाको शहर में 8 दिसंबर से 11 दिसंबर तक चलेगी। रविवार को हुए जूनियर वर्ग के मैच में अनमोल जैन ने 577,गौरव राणा ने 569 व अभिषेक आर्य ने 557 का स्कोर मारा। तीनों शूटरों ने कुल 1703 का स्कोर मारकर देश के लिए सिल्वर मैडल हासिल किया।
व्यक्तिगत तौर पर अनमोल जैन ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कॉस्य पदक हासिल कर देश व प्रदेश की झोली में दो मैडल की सौगात डाली। व्यक्तिगत तौर पर चाइना के डब्ल्यू यूजीयायू ने गोल्ड व चाइना के ही टांगसिहाहो ने सिल्वर मैडल पर कब्जा जमाया। वाको शहर में हुई इस चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में भारत की ओर 37 शूटरों की एक टीम हिस्सा ले रही है। जिसमें 27 देशों के करीब 407 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
———————
अनमोल के निजी कोच राकेश सिंह : अनमोल जैन ने शानदार शूटिंग का प्रदर्शन
कर देश के लिए दो मैडल हासिल किए हैं। अनमोल एक मेहनती व सच्ची लग्न वाला
युवक है। दिन-रात मेहनत करने के बाद ही अनमोल ने यह दोनों मैडल हासिल किए
हें। उन्हें उम्मीद ही नहीं यकीन है कि वह आने वाली प्रतियोगिताओं में भी
देश व प्रदेश के लिए मैडल हासिल करेगा।
व्यक्तिगत तौर पर अनमोल जैन ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कॉस्य पदक हासिल कर देश व प्रदेश की झोली में दो मैडल की सौगात डाली। व्यक्तिगत तौर पर चाइना के डब्ल्यू यूजीयायू ने गोल्ड व चाइना के ही टांगसिहाहो ने सिल्वर मैडल पर कब्जा जमाया। वाको शहर में हुई इस चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में भारत की ओर 37 शूटरों की एक टीम हिस्सा ले रही है। जिसमें 27 देशों के करीब 407 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
———————
अनमोल के निजी कोच राकेश सिंह : अनमोल जैन ने शानदार शूटिंग का प्रदर्शन
कर देश के लिए दो मैडल हासिल किए हैं। अनमोल एक मेहनती व सच्ची लग्न वाला
युवक है। दिन-रात मेहनत करने के बाद ही अनमोल ने यह दोनों मैडल हासिल किए
हें। उन्हें उम्मीद ही नहीं यकीन है कि वह आने वाली प्रतियोगिताओं में भी
देश व प्रदेश के लिए मैडल हासिल करेगा।