Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद:वर्ष 2022 में पुलिस ने 1281 वाहनों का प्रदूषण का चालान काट कर 12810000 रुपए का लगाया जुर्माना।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: दिल्ली- एनसीआर एरिया में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से ग्रेप पॉलिसी लागू की जा चुकी है जिसके तहत शहर में प्रदूषण फैलाने वाले लगभग सभी कार्यों पर रोक लगाई गई है। वाहनों की बात करें तो यातायात पुलिस द्वारा प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का ₹10000 का चालान काटा जा रहा है और 15 साल से पुराने डीजल व पेट्रोल वाहनों को इंपाउंड कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि डीसीपी ट्रैफिक नीतीश कुमार अग्रवाल के दिशा- निर्देश के तहत फरीदाबाद पुलिस प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर माह में फरीदाबाद पुलिस ने 199 वाहनों का प्रदूषण का चालान काट कर 1990000 रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही दो इस माह में 15 वर्ष पुराने 2 पेट्रोल वाहनों को इंपाउंड किया गया है। वहीं वर्ष 2022 में अब तक 1281 वाहनों का चालान काटकर 12810000 रुपए का जुर्माना लगाया जा चुका है।

15 वर्षों से पुराने 45 पेट्रोल व 10 डीजल वाहनों को इंपाउंड कर कानूनी कार्रवाई की गई है। दीपावली के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा पटाखों को प्रतिबंधित किया गया था परंतु इसके बावजूद लोग पटाखे बना और बेच रहे थे इसलिए पटाखों से प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ 43 मुकदमे दर्ज करके कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शहर में प्रदूषण का स्तर बहुत बढ़ गया है इसलिए घर से निकलते समय अपने चेहरे पर मास्क लगाएं ताकि प्रदूषण के कण सांस के माध्यम से आपके अंदर प्रवेश न कर सके और आप इससे सुरक्षित रह सके।

Related posts

सीपी विकास अरोड़ा और डीसी विक्रम सिंह ने फरीदाबाद जिला में निकाला पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च

Ajit Sinha

फरीदाबाद: महाराजा अग्रसेन विवाह समिति के तत्वाधान में 9 दिवसीय संगीत मय श्री शिव महापुराण कथा ज्ञानामृत का आयोजन

Ajit Sinha

एक तरफ़ा प्यार में पागल लड़के ने बीकॉम की छात्रा को गोली मार की हत्या, खुद भी जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या की कोशिश।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
//ooloptou.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x