अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सूरजकुंड इलाके में अरावली पहाड़ों के प्रतिबंधित एरिया में पेड़ -पौधें काटने एंव अवैध निर्माण करने के मामले में फोरेस्ट विभाग ने सूरजकुंड थाने में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं। पुलिस की मानें तो अभी मामले की जांच किए जा रहे हैं। इसके बाद ही आरोपी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।
फॉरेस्ट विभाग के एरिया इंचार्ज रमेश चपराना ने सूरजकुंड थाने में दर्ज मुकदमें में कहा हैं कि गांव अनंदपुर निवासी विनोद, पप्पू, भोला,कल्लू,लीलू,कमल,सरजीत ने अनंद पुर गांव में सुप्रीम कोर्ट द्वारा घोषित प्रतिबंधित एरिया में पेड़ -पौधों को काट कर व पत्थरों को उखाड़ कर,उपरोक्त लोगों ने जमीनों को लेबलिंग कर दिया और उस पर अवैध निर्माण करना तेजी से शुरू कर दिया। इसके अलावा एमवीएन पाली रोड पर, अवैध रूप से अरावली पहाड़ों के ऊपर चार दीवारी की जा रही थी यह चार दीवारी फूलवाड़ी, जिला पलवल निवासी नरेंद्र द्वारा किया जा रहा था। सूरजकुंड थाना पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 188 व 4 /5 पीएलपीए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं। पुलिस इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।