अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: ग्रीन फील्ड की मकान नंबर -3008 में नेपाली नौकरानी ने अपने साथियों के साथ मिल कर लगभग 50 लाख रुपए के गहने और 75000 रूपए नकद की डकैती की गई थी, बड़खल क्राइम ब्रांच की टीम ने आज वह गहने और नगदी बरामद कर ली है। इससे पूर्व में नेपाली नौकरानी पद्मा उर्फ़ आरती उर्फ़ करिश्मा, मास्टरमाइंड शंकर भूल,दीपक सिंह ,पल्लभ राज और बाल बहादुर सर की को गिरफ्तार किया गया था। और इन आरोपितों से पुलिस ने रिमांड के दौरान ये आभूषण और नकदी बरामद किए है। ये सनसनीखेज डकैती की वारदात को गत 27-28 जुलाई 2024 की रात को अंजाम दिया गया था।
पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए उपरोक्त आरोपितों से पुलिस रिमांड के दौरान सनसनीखेज वारदात में इस्तेमाल देसी कट्टे के साथ 4 सोना के कडे ,एक गले का हार, कानो के TOPS दो जोड़ी ,एक दो लड़ी वाली सोना की चैन, दो हीरे के PENDANT, एक हीरे BRACELET, एक सोने का BRACELET, एक DIAMOND की अंगूठी, एक सोने का हाथ का कडा, दो तोले की सोने की चैन, कान के हीरे के TOPS, कान की सोने की 4 TOPS, दो जोडी बच्चो के कान के TOPS छोटे वाले, मंदिर की एक थाली दो कटोरी, एक चाँदी का 10 ग्राम सिक्का, एक चाँदी का 50 ग्राम सिक्का व तीन LADIES छोटी GOLDEN C0LOUR की, दो GOLDEN COLOUR चम्मच, एक मोती की माला ARTIFICIAL, ARTIFICIAL दो कडे, एक ARTIFICIAL रिंग LADIES व 27000/ रुपये नगद दिल्ली आनंद विहार किराए के मकान से बरामद किए है। देसी कट्टा उपलब्ध कराने वाले आरोपित शेर बहादुर ने बताया कि देसी कट्टे को नेपाल से लेकर आया था। सभी आरोपितों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
previous post
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments