अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने आज ट्रैफिक नियमों का पालन करने व सड़क हादसों में होनें मौतों में कमी लाने के लिए आटो चालकों की बैठक बदरपुर बॉर्डर के समीप बाईपास रोड पर आयोजित की गई। जिसमें ट्रैफिक एसएचओ हेमंत कुमार, धर्मवीर व आटो एसोसिएशन के प्रधान दुबे सहित सैकड़ों ऑटो चालक मौजूद थे।
डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने आटो चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने -अपने ऑटो को किसी और चालक को चलाने के लिए ना दें , उनका कहना कि अपने ऑटो के कागजात व ड्राईविंग लाइसेंस बिल्कुल साथ में रखें, चालक अपना वर्दी जरूर पहनें और उस पर नेम प्लेट जरूर लगाएं। उनका कहना हैं कि अपने ऑटो में बैठनें वालें सवारियों पर नजर बनाएं रखें और मोबाइल फोन पर बात करतें हुए को वह ध्यान से सुनें, की वह शख्स फोन पर क्या बात कर रहा हैं क्या वह बंदा किसी भी साजिश को अंजाम देने वाला हैं उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे। उनका कहना हैं कि अपने आटो में जरुरत से जाएदा सवारी बिल्कुल ना बैठाएं और अपने -अपने आटो के आगे व पीछे नंबर प्लेट अवश्य लगाए और उस पर साफ़ -साफ़ शब्दों में अपना ऑटो व मोबाइल फोन का नंबर लिखें जिससे लोगों को नंबर पढ़नें में आसानी हो। उनका कहना हैं कि जब आप सड़कों से आटो को लेकर गुजरतें हैं उस दौरान किसी के साथ कोई अप्रिय घटना घटती हैं या किसी के साथ कोई अत्याचार कर रहा हैं इसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दें ताकि किसी बड़े अपराध को वक़्त रहतें हुए रोका जा सकें।