Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद स्वास्थ्य

फरीदाबाद  में पिछले तीन दिनों में 8 नए कोरोना पॉजिटिव के केस आए हैं, कुल केस 54, 41 लोग ठीक हुए,12 भर्ती हैं, 1 की मौत।     

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं जोकि जिला प्रशासन के लिए चिंता का बिषय तो हैं ही ,बल्कि आमजनों को अपने बारे में गंभीर ता से सोचना चाहिए और लॉकडाउन से जुड़े सभी नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। जिस से वह सुरक्षित रह सकें। आज स्वास्थ्य विभाग, भारत सरकार ने फरीदाबाद जिले को रेड जॉन में डाल दिया हैं। हालांकि जिला प्रशासन अपने जिले में कोरोना को फैलने से रोकने की हर संभव कोशिश कर रहीं हैं। वावजूद इसके पिछले तीन दिनों से लगातार कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं।

पिछले 3 दिनों की बात करें तो 8 कोरोना पॉजिटिव के मामले तेजी से बढे हैं जबकि लोग यह समझ रहे थे कि आने वाले तीन दिनों में फरीदाबाद जिला कोरोना  पॉजिटिव केसों से मुक्त हो जाएगा। उनकी इस आस पर पानी फिर जाएगा। उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डा. रामभगत ने बताया कि फरीदाबाद जिला में अब तक 3806 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 1139 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 2667 लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 3752 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 3059 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे,जिनमें से 2664 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 341 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 54 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 12 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा ठीक होने के बाद 41 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। इसमें एक मरीज की मौत भी हो गई है।

Related posts

फरीदाबाद-जेवर एयरपोर्ट एक्सप्रेसवे का मोहना में केजीपी पर बनेगा बड़ा उतार-चढ़ाव जंक्शन – मनोहर लाल

Ajit Sinha

फरीदाबाद: रिश्वत लेने के मामले में आईएएस धर्मेंद्र सिंह को एसआईटी की टीम ने किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

पीटीआई टीचर व एक अन्य के खिलाफ एक लड़की ने कैंप थाने में कराया दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!