फरीदाबाद (अजीत सिन्हा) । फरीदाबाद में आज बदरा जम कर बरसे ,बरसात इतनी झमसझम हुई कि सड़के जलमग्न हो गई । चारो तरफ पानी ही पानी दिखाई देने लगा जिसकी वजह से कई लोग जलभराव में फस गए और कई तो पानी मे गिरते नजर आए । तो वही इस बरसात में बच्चों ने गर्मी से राहत का आनंद लेते हुए जलभराव में जमकर मस्ती की।यह इस मौसम की सबसे तेज बरसात थी जिसने कुछ ही देर में चारो तरफ पानी कर दिया।वही लोगो ने इस बरसात के बाद गर्मी से राहत की ली लेकिन इस बरसात में नगर निगम के जलभराव की समस्या से निबटने के सभी दावो की पोल खोल दी।
चारो तरफ आपको पानी ही पानी दिखाई दे रहा है यह कोई नहर या नाले का बहने वाला पानी नही है यह तो बरसाती पानी है जो सड़को पर कुछ यूं जमा हो गया है मानो कोई नहर या नाला बह रहा हो और यह हाल है फरीदाबाद के गाँव गौंछि का जहां पर कुछ देर की बरसात ने नगर निगम के जलभराव की समस्या से निबटने के सभी दावो की पोल खोल कर रख दी। यहाँ के स्थानीय निवासियों की माने तो इस गाँव मे मूलभूत सुविधाओं का आभाव है सड़के टूटी हुई है नालियों का बुरा हाल है सीवर जाम है जिसकी वजह से थोड़ी सी बरसात में चारो तरफ पानी पानी हो जाता है । ऐसा नही की इसके बारे में प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत न कराया गया हो ,यहाँ तक कि स्थानीय विधायक से लेकर सांसद को भी इस समस्या के बारे में कई बार अवगत कराया गया है लेकिन इस गाँव की कोई सुध लेने नही आता ।जसके कारण पूरा गांव नारकीय जीवन जीने को मजबूर है।