Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: मन की उड़ान सामाजिक संस्था ने जरूरतमंद लोगों के लिए लगाया स्वास्थ्य शिविर

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद,बल्लभगढ़: नारी सशक्तिकरण मिशन पर कार्य करने वाली सामाजिक संस्था “मन की उड़ान” की पहल पर रविवार को जाट भवन, सेक्टर-3, बल्लभगढ़ में एक्यूप्रेशर पद्धति पर आधारित स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जरूरतमंद लोगों का अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा कमर दर्द, घुटनों के दर्द, पैरों का दर्द, सिर दर्द (माइग्रेन ), नाभि खिसकना, जोडो का दर्द,

थाईराइड, सरवाइकल, गठिया, स्लिप डिस्क, लकवा, पेट रोग तथा मोटापा जैसी अन्य बिमारियों का ईलाज मशीनों के द्वारा, योग मुद्रा और एक्यूप्रेशर पॉइंट की मदद से निशुल्क किया और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गंगाशंकर मिश्रा (वरिष्ट वैज्ञानिक, इंडियन आयल),वरिष्ट समाजसेवी  कुशलपाल,  बलराम गर्ग एवं निकुंज गर्ग (अग्रवाल वैश्य समाज), एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ट समाजसेवी  रविन्द्र फौजदार ( चेयरमैन बालाजी पब्लिक स्कूल) साथ ही  गणमान्य अतिथियों में वरिष्ट समाज सेवी अरुण दिर्वेदी, आरडब्लुए आदर्श नगर के अध्यक्ष राजू धारीवाल, जे. पी. सिंह  शामिल थे। 

Related posts

अवतार सिंह भड़ाना पहुंचे, चौरासीपाल व कार्यकर्ताओं से सलाह-मशविरा करके लेंगे समर्थन का फैसला : ललित नागर

Ajit Sinha

डीएलएफ क्राइम ब्रांच ने आज श्रवण हत्याकांड में दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार 

Ajit Sinha

फरीदाबाद:पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा नव वर्ष 2023 के उपलक्ष्य में रंग बिरंगे फूलों के लाखों पौधे शहरवासियों को देंगें।

Ajit Sinha
//ashouthoto.net/4/2220576
error: Content is protected !!