Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: बगैर जांच किए प्रदूषण सर्टिफिकेट देने  वाले केंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज : जितेंद्र गहलावत      

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण के सचिव जितेंद्र गहलावत ने बताया कि विभाग द्वारा प्रदूषण जांच केंद्रों के निरीक्षण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्य के लिए एमवीओ संत कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन भी किया गया है।उन्होंने बताया कि मंगलवार को टीम द्वारा यूनाईटेड पैट्रोल पंप फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड की जांच की गई तो पाया कि एक वाहन कैंटर नंबर एचआर 38 वाई 1874 को यहां स्थित प्रदूषण जांच केंद्र द्वारा एक पीयूसी सर्टिफिकेट जारी किया गया है।

यह सर्टिफिकेट बगैर किसी जांच के ही इस कैंटर चालक को जारी कर दिया गया। उन्होंने बताया कि बगैर जांच के पीयूसी सर्टिफिकेट जारी करना एक संगीन अपराध है तथा इस संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का भी उलंघन किया गया है। ऐसे में इस प्रदूषण जांच केंद्र के मालिक व कर्मचारी के खिलाफ धारा 420, 467,468, 188 आईपीसीव इनवायरमेंट प्रोटेञ्चशन एञ्चट की धारा 15 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है। प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण के सचिव ने निर्देश देते हुए बताया कि जो भी प्रदूषण जांच केंद्र नियमों क अनदेखी करेंगे तथा गलत ढंग से पीयूसी सर्टिफिकेट जारी करेंगे उनके खिलाफ भविष्य में भी एफआईआर दर्ज की जाएगी।  

Related posts

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सुशासन की राह पर अग्रसर हरियाणा: सीमा त्रिखा

Ajit Sinha

फरीदाबाद : एक कैबिनेट मंत्री के चहेतों को बैंकट हॉल के एलओयु निगम ने दिए,28 में से कुल 6 को एलओयु दी गई,एक बैंकट हाल के 25 से 30 लाख का रेट हैं।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : 40 वर्षीय एक शख्स की गला घोंट कर हत्या, जुर्म छुपाने के उद्देश्य से बाईपास के पास फेंका, लाश की पहचान हुई नहीं,केस दर्ज।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!