अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: सोमवार को फरीदाबाद दशहरा कमेटी द्वारा आयोजित 31 वां भव्य शानदार दशहरा उत्सव एवं रामलीला की शुरुआत भूमि पूजन व बड़े ही हर्सो उल्लास के साथ किया गया। इस भूमि पूजन में पार्षद अजय बैसला व पार्षद अनिल नागर ने विशेष रूप से शिरकत की। और रामलीला, “रामायण” जोकि बड़े पर्दे पर दिखाई गई का उद्घाटन प्रमुख समाजसेवी महिपाल बैसला ने रिबन काटकर किया।
प्रमुख समाजसेवी महिपाल बैसला ने फरीदाबाद दशहरा कमेटी के अध्यक्ष डॉ. कौशल बाटला,चीफ एडवाइजर व पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी,कोषाध्यक्ष बलराज गुप्ता, महासचिव वी. के अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, राजीव मल्होत्रा,आदित्य भसीन, भगत सिंह, राज कुमार मेहता प्रधान, आरडब्ल्यूए हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, फरीदाबाद का तहे दिल से धन्यवाद किया है। यह रामलीला दशहरा मैदान, सेक्टर-30 , बंगाल शूटिंग, एदमादपुर, बाईपास के सामने फरीदाबाद में आयोजित की गई है।
कमेटी के अध्यक्ष डॉ. कौशल बटला ने कहा कि फरीदाबाद दशहरा कमेटी द्वारा बीते 31 सालों से शानदार दशहरा उत्सव और बड़े पर्दे पर “रामायण” प्रसारित करती हुई आ रही है, यह उनकी संस्था की बहुत बड़ी उपलब्धि है, यह सब वह लोग लाखों दर्शकों से मिले भरपूर प्यार और उनके समर्थन से हो पाया है। सोमवार को 31 वां शानदार दशहरा उत्सव एवं रामलीला की शुरुआत भूमि पूजन के साथ की गई। सोमवार को पहला दिन था , और शाम को रामलीला मंच का उद्घाटन प्रमुख समाजसेवी महिपाल बैसला ने किया।
रामायण बड़े पर्दे पर दिखाई जा रही है, को हजारों के तदाद में राम भक्तो ने देखा। उनका कहना है कि 22 सितंबर-2025 से लेकर आगामी 1 अक्टूबर 20 25 तक चलेगी, इस बीच प्रत्येक दिन शाम को साढ़े 6 बजे रामायण शुरू होगी। और 2 अक्टूबर को रावण दहन किया जाएगा। इस दौरान जमकर आतिश बाजी की जाएगी। इस शुभ अवसर पर समाज और शहर भर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ पत्रकार अजीत सिन्हा, नवीन धमीजा, राजेश शर्मा, भाजपा नेता अवनीश शर्मा, 3 डी आरडब्ल्यूए के प्रधान राहुल अदलखा, मानव अधिकार की उप प्रधान कुसुम महाजन, सेक्टर -28 आरडब्ल्यूए ईस्ट साउथ के प्रधान एम एल शर्मा, ब्रह्म प्रकाश गोयल, टीएन कपूर, कृष्ण मूर्ति ललित खंडेलवाल, एक्स सीएमओ विनय गुप्ता को स्मृति चिन्ह देकर व पट्टा डाल कर सम्मानित किया गया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments