
फरीदाबाद : जिला नगर योजनाकार इंफोर्स्मेंट की मिलीभगत से ग्रीन फील्ड कालोनी में बिल्डरों के द्वारा कानूनी नियमों की सरेआम धज्जिया उड़ा रहे हैं और अवैध फ्लैटों को बना कर आमजनों को लूटने के उद्देश्य से ग्राहकों को बेच देते हैं। यह खेल बिल्डरों के द्वारा लिए गए कंप्लीशन सर्टिफिकेट के आड़ में अवैध निर्माणों का खेल खेला जा रहा हैं। इस मामले में डीटीपी इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार का कहना हैं कि इस मामले में 4 से 5 लोगों को नोटिस दी गई हैं और जल्द ही ग्रीन फील्ड कालोनी में तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी ।
सुरेंद्र भड़ाना का कहना हैं कि वह ग्रीन फील्ड कालोनी के ए ब्लॉक के मकान नंबर -2584 में रहते हैं और उन्होनें जिला नगर योजनाकार इंफोर्स्मेंट कार्यालय में ग्रीन फील्ड कालोनी के बिल्डरों के खिलाफ एक शिकायत दी हैं। उनका कहना हैं कि दिए गए शिकायत में बिल्डरों के द्वारा लिए गए कंप्लीशन सर्टिफिकेट की आड़ में छोटे -छोटे मकानों व कब्जे करके अपने ग्राहकों को लाखों रूपए में बेच देते हैं जोकि आमजनों को लूटने जैसा हैं और यह खेल जिला नगर योजनाकार इंफोर्स्मेंट कार्यालय की मिली भगत से खेला जा रहा हैं जिसे रोकना बहुत जरुरी हैं। सुरेंद्र भड़ाना की मानें तो इस वक़्त इन अवैध निर्माणों का खेल ब्लॉक ए -2293, 2170, 2181, 1680, 2789,ब्लॉक बी – 537, 387, 450, 4113, 124, 728, 270, ब्लॉक सी -3509,3609 में खेले जा रहे हैं। उनका कहना हैं कि इसकी शिकायत उन्होनें पिछले दिनों जिला नगर योजनाकार इंफोर्स्मेंट कार्यालय की हैं वावजूद इसके इन बिल्डरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की गई इस वजह स आमजनों को ठगनें का कार्य अभी भी धड़ल्ले से जारी हैं। उनका कहना हैं कि जिला नगर योजनाकार इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार से मांग की हैं कि उन्होनें दिए गए दरखास्त में जिन -जिन प्लाटों के नंबरों को दर्शाये हैं उन सभी लोगों के कंप्लीशन सर्टिफिकेट को तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिए जाए और किए गए अवैध कब्जों को तोड़ दिया जाए।

