अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: डीटीपी एनफोर्समेंट की टीम ने बुधवार को नहरपार इलाके के गांव भूपानी व नचौली में अवैध रूप से विकसित की जा रही दो अवैध कॉलोनियों में एक अर्थमूवर मशीन की सहायता से तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया। यह तोड़फोड़ की कार्रवाई को भारी पुलिस के साए में दिया गया है। डीटीपी एनफोर्समेंट यजन चौधरी की मानें तो अवैध कॉलोनी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
चौधरी ने आमजनों से अपील की है कि ग्रीन फील्ड कॉलोनी , बीपीटीपी के सेक्टरों और विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों में कोई भी प्लॉट और फ्लैट खरीदने से पहले उनके कार्यालय से एक बार जरुर संपर्क करके, उनसे उस बारे में सही जानकारी अवश्य जरूर ले लें,अन्यथा आप लोगों के लाखों रुपए से बिल्डर एवं कॉलोनी नाजरों के हाथों लूट जाएंगें। जोकि आपकी मेहनत एवं कर्ज के पैसे होंगे, जोकि आपको परेशानी में डाल सकते है।
डीटीपी एनफोर्समेंट यजन चौधरी के नेतृत्व में उनकी टीम गांव भूपानी व नचौली में पहुंची जहां राजस्व संपदा की लगभग 29 एकड़ जमीनों पर दो अलग -अलग अवैध कॉलोनियां विकसित की जा रही थी, और गरीब लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखा कर लाखों रुपए प्रति गज के हिसाब से बेचे जा रहे थे। इनमें गांव भूपानी में लगभग 25 एकड़ भूमि और गांव नचौली में लगभग 4 एकड़ भूमि पर अवैध कॉलोनियां विकसित की जा रही थी, जिसमें 41 डीपीसी/बाउंड्रीवाल, निर्माणाधीन ढांचे और मिट्टी की रोड नेटवर्क बने हुए थे। इन सभी अवैध निर्माणों को डीटीपी एनफोर्समेंट की टीम ने एक अर्थमूवर की सहायता से ध्वस्त कर दिया। डीटीपी एनफोर्समेंट यजन चौधरी का कहना है कि वह अवैध निर्माणों और अवैध कब्जों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगें। उनका यह अभियान लगातार जारी हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments