अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: स्कूल शिक्षा विभाग, हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ के के खंडेलवाल के दिशा निर्देशानुसार उपायुक्त अतुल द्विवेदी ने जिले में संचालित सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों में 10 नवंबर 2017 का अवकाश रखने के आदेश जारी किए हैं।
अतुल द्विवेदी द्वारा जारी इन आदेशों में कहा गया है कि आजकल समूचा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र भारी प्रदूषण भरी स्मोग का सामना कर रहा है। जिससे सभी नागरिकों के साथ-साथ स्कूली छात्र-छात्राओं को भी काफी कठिनाई हो रही है। उन्होंने इन आदेशों की पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को आदेश दिए हैं कि आदेशों की उल्लंघन करके 10 नवंबर 2017 को स्कूल खोलने वाले संबंधित दोषी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ हरियाणा स्कूल शिक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।