Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद:पालिसी के नाम पर लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी के 5 आरोपितों को साइबर क्राइम ने किया अरेस्ट

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: साइबर क्राइम ब्रांच ने आज एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया हैं जो भोले भाले लोगों को इन्शुरेंस पॉलिसी के ऊपर लोन दिलाने का झांसा देकर लाखों रूपए का ठगी करते थे। पुलिस ने इस प्रकरण में पांच ठगों को गिरफ्तार किए  हैं। इनके कब्जे से ठगे हुए रकम में से मात्र 60000 रूपए नगद बरामद किए हैं। आज इन सभी आरोपितों को अदालत के सम्मुख पेश किया गया जिनमें से एक आरोपित को पुलिस रिमांड पर लिया गया हैं। बाकी के चार आरोपित को नीमका जेल भेज दिया गया हैं। 

साइबर क्राइम के इंचार्ज बसंत कुमार का कहना हैं कि राजीव मल्होत्रा ने बीते 25 जून 2020 ,शहर बल्ल्भगढ़ थाने में एक मुकदमा दर्ज करवाया था कि उसके मोबाइल फोन पर एक कॉल अज्ञात शख्स का फोन आया था कि वह पॉलिसी करने का कार्य करता हैं। यदि आप उससे पॉलिसी कराते हैं तो उस पर लोन लेने की विशेष सूविधा हैं। फिर इन दोनों की लोन लेने और पॉलिसी कराने के मसले पर बातचीत होती रही। उसने यह भी बताया कि उसे अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे की आवश्यकता थी। उनका कहना हैं कि उनकी लोन की बात फाइनल हो गई तो उसने उससे 2 लाख 90 हजार रुपए दो अलग -अलग बैंक खातों में जीएसटी और टीडीएस के नाम पर डलवा लिए।  इसके बाद जब उसने  लोन के पैसों के लिए उस पर दवाब बनाया तो उस शख्स ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया। जब उन्होनें मोबाइल फोन पर नंबरों को बदल बदल कर उसके मोबाइल फोन पर फोन करना शुरू किया तो उस शख्स अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया। इसी प्रकार की एक और मुकदमा होशिला प्रसाद निवासी चावला कालोनी , बल्ल्भगढ़, फरीदाबाद दर्ज करवाई थी। इस केस की आगे की जिम्मेदारी साइबर क्राइम ब्रांच को सौपी गई थी,

इसके लिए साइबर क्राइम ब्रांच के इंचार्ज बसंत कुमार ने एक विशेष टीम गठित की। जब उनकी  टीम ने तकनिकी सहायता और अपने सूझबूझ के साथ जांच शुरू की तो यह पांचों ठग  पकड़े गए। पकड़े गए पांचों आरोपितों के नाम  पंकज निवासी पोस्ट व गांव गोर्वधन तहसील  गोर्वधन, जिला मथुरा, उत्तरप्रदेश हाल प्लाट न. 244, ग्राउन्ड फलोर , चांद  नगर ,नई दिल्ली, सोनु निवासी ग्राम मजोना पोस्ट समस्तीपुर, जिला समस्तीपुर ,बिहार हाल TH 565 उघोग नगर पीरागढी दिल्ली, जतिन  निवासी बी-  92 गली न.- 1 हरदेव नगर बुराडी, नियर हनुमान मन्दिर दिल्ली, सैफ खान   निवासी E 54/A महावीर बिहार कंझावला दिल्ली व  गगन निवासी मकान न. AU5 नियर एस. डी. पब्लिक स्कुल, पीतमपुरा,  थाना मोर्या एन्कलेव ,दिल्ली हैं। इंचार्ज बसंत कुमार का कहना हैं कि आज पांचों आरोपितों के पास से ठगी किए गए रकम में कुल 62000 रूपए बरामद किए हैं। इन सभी को आज अदालत के सम्मुख पेश किया गया जहां से पुलिस पंकज को रिमांड पर लिया गया हैं और बाकि के चारो आरोपितों को नीमका जेल भेज दिया हैं।           
     

Related posts

फरीदाबाद: जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने मतगणना को लेकर की विस्तृत समीक्षा

Ajit Sinha

मेरी मां घंटों मोबाइल पर बातें करती थी, उसके चरित्र पर शक होने लगा था, इस लिए उसने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह ने 4 पुलिस इंस्पेक्टर सहित 7 पुलिस कर्मियों को इधर से उधर किए हैं-लिस्ट पढ़े

Ajit Sinha
error: Content is protected !!