Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच,सेक्टर -48 ने आज चोरी के 5700 सिगरेट के पैकेटों सहित 4 चोरों को अरेस्ट किया हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच-48 की टीम ने आज सिगरेट के गोदाम से भारी मात्रा में सिगरेट के पेटियों को चोरी करने के मामले में चार चोरों को अरेस्ट किया हैं। बरामद किए गए सिगरेट के पेटियों में5700 सिगरेट के डब्बे रखे हुए थे ,इन सिगरेटों की कीमत बाजार में लगभग 7 लाख 70 हजार रूपए हैं। पुलिस ने उस ऑटो को भी बरामद किया हैं जिसमें चोरी की सिगरेट की पेटियों को ले जाया गया था। इन सभी आरोपितों को आज अदालत के सम्मुख पेश कर अगले दो दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया हैं।  

इंचार्ज राकेश कुमार का कहना हैं कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम पवन , कमल , अरुण व रवि हैं। इन सभी आरोपितों को आज अदालत के सम्मुख पेश किया गया हैं जहां से अदालत ने पवन, कमल, अरुण को नीमका जेल भेज दिया गया हैं। जबकि रवि को अगले दो दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया हैं जिससे चोरी की आभूषण को बरामद किया जा सकें।  

Related posts

फरीदाबाद में एक क्रांतिकारी राजनीतिक बदलाव, इस बार जुमलों ,झूठ और बहकावे की राजनीति को त्याग, मुद्दों के आधार पर वे अपना वोट करेंगे।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : गांव नाचैली में खाद्य एवं पौषाहार विस्तार इकाई के सहयोग से विश्व स्तनपान दिवस मनाया गया ।

Ajit Sinha

गलत काम करने के झूठे केस में फसाने की धमकी देते हुए जबरन रुपए ऐंठने के मामले में 1 आरोपित अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!