Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच,डीएलएफ ने एक शख्स की हत्या कर बस भाग रहे आरोपित को युपी पुलिस की मदद से धर दबोचा।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:क्राइम ब्रांच,डीएलएफ पुलिस ने पाली इलाके के मोहब्ताबाद, फरीदाबाद में एक शख्स की हत्या के बाद बस से भाग रहे आरोपित को लखनऊ पारा पुलिस की मदद से वीडियो कॉलिंग से पहले पहचान की और जब आरोपित की पहचान हो गई तो उसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। इस आरोपित ने बीते 26 दिसम्बर की रात को पहाड़ी इलाके में ले जाकर उसकी हत्या कर दी और अपने घर के लिए बस में सवार हो कर रवाना हो गया। मरने वाले शख्स का नाम रणजीत उम्र 30 साल हैं। इस संबंध में डबुआ थाने में हत्या का केस दर्ज किया गया था। 

प्रभारी क्राइम ब्रांच,डीएलएफ अनिल कुमार का कहना हैं कि जब पुलिस ने आरोपी के दोस्त और रिश्तेदारों से इस केस में पूछताछ की तो शक मोहताबाद ,फरीदाबाद के रहने वाले तनवीर पर चला गया  जब तनवीर के घर क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ के लिए गई तो वहां पता चला कि तनवीर लखनऊ के लिए बस में बैठकर निकल चुका है। इस जानकारी मिलने के बाद  उन्होनें उत्तरप्रदेश बस डिपो से संपर्क साध कर बस की लोकेशन के बारे में पता किया तो पता चला कि बस आगरा से लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चल रही है। जिस पर लखनऊ के एसएचओ का नंबर हासिल कर टीम ने लखनऊ पारा एसएचओ से संपर्क किया। लखनऊ पारा एसएचओ को वारदात के बारे में बताया गया और उन से आरोपित  को गिरफ्तार करने के लिए टीम ने आग्रह किया।

एसएचओ लखनऊ पारा ने नाकाबंदी कर बस को रुकवा कर वीडियो कॉलिंग कर आरोपित  को पहचानने के लिए क्राइम ब्रांच डीएल प्रभारी से संपर्क किया। प्रभारी क्राइम ब्रांच डीएलएफ के पहचानने पर आरोपित तनवीर को एसएचओ लखनऊ पारा ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच, डीएलएफ की टीम ने आरोपित  को गिरफ्तार करने के लिए रात को निकल चुकी थी जो कि अब फरीदाबाद पहुँच चुकी हैं। 
आरोपित को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपित तनवीर ने शराब पीकर मृतक रंजीत को पहाड़ियों में ले गया और आपसी झगड़े के कारण सिर में चोट मारकर उसकी हत्या कर दी। पीड़ित परिवार पीछे से बिहार बेगूसराय के रहने वाले हैं अभी फिलहाल मोहताबाद नजदीक धर्म कांटा में बनी झुग्गियों में रह रहे हैं।  

Related posts

फरीदाबाद: नेशनल हाइवे -2 स्थित मथुरा रोड के किनारे खुले आसमान के नीचे रबड में आग लगा कर खुलेआम एनजीटी एक्ट को धुएं के गुब्बार में उडाती ही तस्वीरें दिखी

Ajit Sinha

फरीदाबाद: होम्योपैथी की डिग्री पर एलोपैथिक दवाइयों से मरीजों का इलाज कर रहा था, डॉक्टर राजबीर पकड़ा गया।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: कांग्रेस सरकार बनने पर एक बार फिर बडखल विधानसभा में विकास को नए पंख लगेंगे: विजय प्रताप

Ajit Sinha
error: Content is protected !!