Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच -30 ने क्रिकेट खेल के ऊपर सट्टा लगाते हुए पांच सट्टेबाजों को धर दबोचा।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच , सेक्टर -30 ने आज 20 -20 क्रिकेट मैच के ऊपर सट्टा खेलते हुए पांच सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सट्टेबाजों के पास 104000 रूपए नगद , 4 लेपटॉप , 11 मोबाइल फोन,1 एलईडी टीवी, सट्टा स्लिप, सेटाबॉक्स बरामद किए हैं। पुलिस सभी आरोपितों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं।

एसीपी धारणा यादव ने आज जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच,सेक्टर-30 के इंचार्ज विमल कुमार को एक गुप्त सूचना मिली कि सूरजकुंड स्थित चार्मवुड कालोनी के एक मकान में 20-20 क्रिकेट मैच (CPL league)  के ऊपर सट्टा खेला जा रहा हैं और सट्टेबाजों के द्वारा क्रिकेट खेल पर जमकर बोली लगाया जा रहा हैं। इस सूचना को इंचार्ज विमल कुमार ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को बताई और उनकी अनुमति लेकर एक विशेष टीम गठित की। फिर उस टीम को मुखबिर द्वारा बताए गए मकान पर भेज दिया। उनका कहना हैं कि उनकी टीम ने वहां पर पहुंच कर छापेमारी कार्रवाई की तो उनकी टीम ने  मौके से पांच सट्टेबाजों को धर दबोचा।

पूछताछ में हिरासत में लिए गए सट्टेबाजों ने अपना नाम जितेंद्र, प्रवीण उर्फ घोसी, गौरव उर्फ टिंकू, नीरज कुमार उर्फ हनी, दिविज उर्फ हनी बताया हैं। यह सभी आरोपित एनआईटी फरीदाबाद के रहने वाले हैं। छापेमार टीम ने मौके से दांव पर लगे 104000 रूपए नगद के अलावा 4 लैपटॉप, 11 मोबाइल फोन,1 एलईडी टीवी, सट्टा स्लिप, सेटअप बॉक्स बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के खिलाफ सूरजकुंड थाने में जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं। 

Related posts

फरीदाबाद : ओल्ड फरीदाबाद के बाबा नगर में स्कूटी सवार दो छात्रों की स्कूटी खड़ी ऑटो में टकराई, एक छात्र की मौत, दूसरा गंभीर।

Ajit Sinha

एक ऐसे डकैत को पुलिस ने अरेस्ट किया हैं जो लुटे गए 40 लाख में से गर्ल फ्रेंड को इस दिवाली पर स्कोडा कार गिफ्ट में देने वाला था। 

Ajit Sinha

फरीदाबाद: ग्रीन फील्ड निवासी राज कुमार बोले, शिकायत करने वाले शर्म करो, सुरक्षा के उद्देश्य से दीवार की ऊंचाई बढ़ाई है।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!