Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच -30 ने आज मोस्टवांटेड व दो लाख के ईनामी अपराधी मनोज मंगारिया का करीबी साथी अरेस्ट।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच -30 ने आज मोस्ट वांटेड व दो लाख के ईनामी बदमाश मनोज मांगरिया के करीबी एक साथी  को अरेस्ट किया हैं। इसे मनोज मंगारिया ने देशी पिस्तौल दिया था अपने परिवार की सुरक्षा करने के लिए। इस आरोपित के खिलाफ धौज थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया हैं। इसके पास से पुलिस ने एक अवैध देशी पिस्तौल,एक जिंदा कारतूसव स्विफ्ट कार बरामद किया हैं। 

पुलिस की माने तो गिरफ्तार किया गया आरोपित सुंदर,गांव मंगारिया का रहने वाला हैं और वह मोस्ट वांटेड अपराधी मनोज मंगारिया का करीबी हैं। इस आरोपित सुंदर को मनोज मंगारिया ने अपने परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौपी थी, इसके लिए उसने इस आरोपित सुंदर को एक देशी पिस्तौल दिया था। इसके खिलाफ इससे पहले कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं हैं। इस आरोपित का भाई अशोक उर्फ़ पाटिल मनोज भाटी हत्या कांड में पहले ही जेल जा चूका हैं।    

Related posts

फरीदाबाद :नेशनल हाइवे 2 पर दलितों को हवा देकर व विरोधी पार्टियों को आगजनी,पथराव,, ट्रेनें में तोड़फोड़,शताब्दी ट्रेनों पर पथराव करवा कर शकुन मिला।

Ajit Sinha

क्रेटा कार में अपने बॉय फ्रेंड के साथ जा रही एक लड़की को 3 बाइक सवार हमलाबरों ने सरेआम कार रुकवा कर सिर में मारी गोली

Ajit Sinha

एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर 17.45 लाख चोरी करने वाले मेवाती गिरोह का खुलासा, तीन अरेस्ट, सात फरार

Ajit Sinha
error: Content is protected !!