Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: पुलिस प्रशासन में तबादलों का सिलसिला जारी, आज दो थानों के एसएचओ सहित 68 पुलिस कर्मी इधर से उधर -लिस्ट पढ़े  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह ने आज तुरंत प्रभाव से फिर से दो थानों के एसएचओ और पुलिस चौकियों के इंचार्जों सहित 68 पुलिस कर्मियों के  इधर से उधर किए हैं। तबादले का यह सिलसिला पिछले कई दिनों से लगातार चलता आ रहा हैं। आज के इस तबादले लिस्ट में दो एसएचओ के नाम शामिल हैं , इनमें अर्जुन राठी व कुलदीप सिंह हैं। यह दोनों इंस्पेक्टर सूरजकुंड व कोतवाली थाने के एसएचओ हैं का थाना बदला गया हैं। 


सूरजकुंड थाने के एसएचओ अर्जुन राठी को अब कोतवाली थाने का एसएचओ लगाया गया हैं। और कोतवाली थाने के एसएचओ कुलदीप सिंह को अब सूरजकुंड थाने का एसएचओ लगाया गया हैं।इस तबादले लिस्ट में इन दो एसएचओ के अतिरिक्त 18 सब इंस्पेक्टर , असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर 17 , हवलदार 14, ईएचसी 2 व कॉस्टेबल 15 के नाम शामिल हैं। नाम जानने के लिए इस खबर में प्रकाशित लिस्ट मुलाजिमों के नाम पढ़ें। 

Related posts

फरीदाबाद : बहन ने अपने ससरलियों के साथ मिलकर अपने सगे भाई की पीट -पीट कर हत्या कर दी, बहन पुलिस गिरफ्त में।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: सीएम फ्लाइंग की टीम ने आज जिला पलवल के होडल में एक मिठाई की कंपनी में की छापेमारी की कार्रवाई-लाइव वीडियो

Ajit Sinha

फरीदाबाद जिले में अब तक 1088 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, 6 केस पॉजिटिव, एक को ठीक होने पर किया डिस्टार्ज: डा. रामभगत

Ajit Sinha
error: Content is protected !!