Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद राजनीतिक हरियाणा

फरीदाबाद: कांग्रेस नेता सड़कों पर उतरे भाजपा सरकार की झूठ को उजागर करने, किया प्रदर्शन – सुमित गौड़

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:प्रापर्टी आईडी बनवाने में हो रहे भ्रष्टाचार, पीने के पानी की किल्लत, टूटी सडक़ें तथा बरसाती पानी की निकासी जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने आज मंगलवार को नगर निगम कमिश्रर कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। सरकार विरोधी इस धरने-प्रदर्शन का आयोजन कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ व महिला कांग्रेस की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जया शर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से एआईसीसी मेंबर पराग शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रिंकू चंदीला, प्रदेश प्रवक्ता नीरज गुप्ता, कांग्रेसी नेता अनिल कुमार नेताजी, युवा समाजसेवी वरुण बंसल, कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता बाबूलाल रवि, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय सोलंकी, युवा कांग्रेसी नेता गौरव, भोला ठाकुर, कृष्णा शर्मा, ओमपाल शर्मा, सरपंच कपिल बघेल अलीपुर, सौरभ, किशन कोहली सहित भारी संख्या में सेक्टरवासी व कालोनीवासी मौजूद रहे।

इस दौरान कांग्रेस कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां व बैनर लिए भाजपा सरकार व नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने-प्रदर्शन में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार जो जनसंवाद कार्यक्रम चलाए जा रहे है, वह योजनाबद्ध तरीके से चलाए जा रहे है, जहां-जहां यह जाते है, वहां पहले से ही इनके पन्ना प्रमुख व कार्यकर्ता मौजूद होते है और इनकी वाहवाही करते है, अगर इन्हें असली में जनसंवाद करना है तो वह सरकारी कार्यालय के बाहर धक्के खा रहे लोगों से करें तब इन्हें पता चलेगा कि इनकी सरकार कितनी पानी में है। उन्होंने कहा कि नगर निगम में प्रॉपर्टी आईडी बनवाने के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार चल रहा है, दलाल इस कार्य के लिए सक्रिय है, जो अधिकारियों व कर्मचारियों से काम करवान के लिए सेटिंग करते है, इससे साबित होता है कि आम आदमी के लिए प्रॉपर्टी आईडी बनवाना कितना कठिन कार्य है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार सभी कार्यों को ऑनलाइन कर रही है, लेकिन सच्चाई यह है कि बिना रिश्वत के इस सरकार में कोई काम नहीं हो रहा। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि एक दिन की बरसात ने पूरे शहर को जलमग्न कर दिया, जबकि अभी मानसून आना बाकी है। हालात यह है कि शहर में सडक़ों पर गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों में सडक़ें है, जिसके चलते लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है और उनके वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे है, लेकिन सरकार व प्रशासन पूरी तरह से मौन है। उन्होंने कहा कि यह भाजपाईयों की स्मार्ट सिटी ही तो है, जिसमें लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा लेकिन सडक़ों पर बरसाती पानी जमा है। हजारों करोड़ों रूपए स्मार्ट सिटी के नाम पर आए, लेकिन इस शहर में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ, आज भी थोड़ी सी बरसात में सेक्टरों व कालोनियों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी जलमग्न हो जाते है। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस पूरी जोर-खरोश के साथ सडक़ों पर उतर आई है और जनविरोधी भाजपा सरकार का असली चेहरा जनता के समक्ष उजागर करने के लिए धरने-प्रदर्शन व आंदोलन के माध्यम से जन-जागरुकता अभियान चलाएगी। 

Related posts

कांग्रेस पार्टी ने असम में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी है-लिस्ट पढ़े

Ajit Sinha

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्षों सहित अन्य कई पदाधिकारियों की नियुक्ति की हैं -लिस्ट पढ़े

Ajit Sinha

लॉकडाउन के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने एक संगठन के रूप में जन-सेवा की जो अद्भुत मिसाल पेश:पीएम मोदी

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
//jouptath.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x