Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: आज कन्फ़ेडरेशन ओफ़ रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन, ग्रेटर फ़रीदाबाद व नहरपार विकास मोर्चा की बैठक संपन्न हुई। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
 फरीदाबाद: आज कन्फ़ेडरेशन ओफ़ रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन, ग्रेटर फ़रीदाबाद व नहरपार विकास मोर्चा की बैठक  हुई जिसमें ग्रेटर फ़रीदाबाद के आधारभूत विकास के लिए आठ प्रमुख मुद्दों को इंगित किया गया व कन्फ़ेडरेशन व मोर्चा के सदस्यों को मुद्दों के आधार पर आठ विभिन्न टीमों में बाँटा गया जो प्रत्येक मुद्दे पर संगठित होकर कार्य करेंगे ।
 
इन मुद्दों में प्रमुख रूप से सीवर,ओ.सी., बिजली, फ़ायर स्टेशन,सेफ़्टी, रोड,स्ट्रीट लाइट्स,बस , ग्रीन बेल्टों का अतिक्रमण व ग्रेप पर विचार विमर्श शामिल हैं। सभी टीमें उनके द्वारा किए गए कार्यों पर अगले सप्ताह प्राग्रेस रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। बैठक का आयोजन संस्था के मुख्य ट्रस्टी अरुण भारतीय, रोहित रावत, रेणु खट्टर, अधिवक्ता सतेंदर दुग्गल की अगुवाई व निर्मल कुलश्रेष्ठ की अध्यक्षता में किया गया जिसमें पूरी प्राणायाम से निशांत रस्तोगी,अंशुमान कौशिक,हरी सिंह ,मधुर गुप्ता,गुरदीप गांधी,सेक्टर 85 से दीपा सक्सेना,दिनेश मेहता,आर के श्रीवास्तव,आशुतोष श्रीवास्ताव,रविंद्र कुमार,सूमर खत्री,नसिमुल हक़,शैरी सक्सेना,रविंदर चौधरी,राजेश मुड़ गिल ,ऐम.सी. गुप्ता,दीपक शर्मा,शरण लाल भाटिया,अभय सक्सेना,इंद्रा कोठारी ,विक्रांत गौर,अरुण यादव व सुभाष चंदर भी शामिल हुए।अगली बैठक  टीमों के प्रगति रिपोर्ट के साथ अगले रविवार होना तय हुआ है।

Related posts

फरीदाबाद :वाईएमसीए विश्वविद्यालय के कर्मचारियों द्वारा केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए एक दिन का वेतन मुख़्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की।

Ajit Sinha

फरीदाबाद ब्रेकिंग:शादी का झांसा देकर बलात्कार और ब्लैकमेल करने के दो फरार आरोपित अरेस्ट।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : खजांची पॉलिटेक्निक में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में झलके देशभक्ति के रंग।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!