अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : नीमका जेल में आज पुलिस प्रशासन की टीम ने रूटीन चेकिंग की, जिसमें पुलिस की टीम को वहां पर सब कुछ ठीक ठाक मिला। पुलिस की माने तो साल में दो -तीन बार तो नीमकाजेल में पुलिस प्रशासन रूटीन चेकिंग करती रहती हैंजिसका जेल प्रशासन को पहले से ही मालूम होता हैं ऐसे में जेल से प्रतिबंधित सामानों का मिला मुश्किल होता हैं। आज की चेकिंग अभियान एसीपी तिगांव अमन यादव के नेतृत्व में की गई।
एसीपी तिगांव अमन यादव का कहना हैं कि आज उनके साथ थाना तिगांव -क्राइम ब्रांच के प्रभारी वरुण दहिया, सदर बल्लभगढ़ थाने के एसएचओ अशोक कुमार व सीआईडी की टीम आज सुबह 10 बजे नीमका जेल में पहुंचे और साथ में जेल प्रशासन के लोग भी मौजूद थे। उनका कहना हैं कि जेल में उनकी चेकिंग अभियान तक़रीबन दोपहर के एक बजे तक चली। सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि क़ैदियों के पास मोबाइल फोन का होना,जेल के अंदर क़ैदियों द्वारा हथियारों को बना कर,जमीनों के अंदर दबा देना आदि गलत गतिविधियों की चेकिंग मेटल डिडेक्टरों के जरिए जांच की गई हैं पर उन्हें इस चेकिंग के दौरान कुछ भी नहीं मिला। उनका कहना हैं कि इस तरह की चेकिंग पुलिस प्रशासन अक्सर जेल में करती रहती हैं इसमें छापेमारी की बात ऐसी कोई बात नहीं हैं।