अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: मुख्यमंत्री उड़न दस्ता, खादय एंव आपूर्ति विभाग व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने आज ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एक गैस एजेंसी में छापेमारी की कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान संयुक्त टीम ने मौके से 60 गैस सिलिंडर बरामद किए है, जोकि पिकअप गाड़ी में भरे हुए थे, की कालाबाज़ारी की जानी थी। इस मामले में दो आरोपित के खिलाफ खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में कार्यरत इंस्पेक्टर गिरीश मिश्रा की शिकायत पर थाना सेक्टर-58 फरीदाबाद में कानून की सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनके नाम चालक सागर व गौरव हैं। आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।
डीएसपी राजदीप मोर ने आज जानकारी देते हुए बताया कि गत 16 दिसंबर-2024 को मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि किरण गैस एजेंसी सेक्टर-86,ग्रेटर फरीदाबाद की एक पिक-अप फोगाट स्कूल वाली गली,राजीव कॉलोनी,बल्लभगढ़ में आती है और गैस सिलेंडरों का असल उपभोक्ताओं को वितरण ना करके गैस की कालाबाजारी की जाती है। यदि अचानक चेकिंग की जाए तो सच्चाई सामने आ सकती हैं। उनका कहना है कि इस सूचना के सम्बंध में कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद द्वारा खादय एंव आपूर्ति विभाग में कार्यरत निरीक्षक गिरीश मिश्रा व उप निरीक्षक अखिल जैन व स्थानीय पुलिस के साथ फौगाट वाली गली राजीव कॉलोनी में चेकिंग की गई।
मौका पर एक पिकअप गाड़ी HR-38X 6504 खड़ी मिली, जिसमें गैस सिलेंडर रखे हुए थे। पूछताछ पर गाड़ी चालक ने अपना नाम सागर व उसके सहयोगी ने अपना नाम गौरव बताया। पडताल पर पाया कि जिस स्थान पर गाड़ी खड़ी हुई है, उसके सामने गौरव का मकान है। इस स्थान पर गाड़ी चालक व गौरव के द्वारा गैस सिलेंडरों को असल उपभोक्ताओं को न देकर अधिक दामो पर अन्य लोगो को बेचकर गैस की कालाबजारी की जाती हैं। चेकिंग करने पर गाड़ी में 60 गैस सिलेंडर रखे हुए मिले। जिनके संबंध में वाहन चालक व गौरव से रशीद पेश करने बारे कहा जिस पर उन्होंने करीब 83 रशीद पेश की जो आज की दिनांक की ना होकर करीब 10/12 दिन पहले की थी तथा सभी सिंगल सिलिप थी,
जबकि गैस वितरण के समय डबल रशीद होती हैं, जिनमे एक रशीद ग्राहक की व एक रशीद वापिस एजेंसी में जमा करानी होती हैं। मौका पर प्राप्त रसीदों की पड़ताल पर ग्राहक का मोबाइल फोन लिखा हुआ नही मिला व कुछ ग्राहकों से फोन करके पूछताछ की तो वह नम्बर अन्य राज्यो के लोगो का पाया गया। इस प्रकार गैस की कालाबाजारी करने की नीयत से गैस की गाड़ी को राजीव कॉलोनी में खड़ी करने व गैस वितरण की रशीद ना रखकर गैस की कालाबाजारी करना पाया जाने पर खादय एंव आपूर्ति विभाग के निरीक्षक गिरीश मिश्रा की शिकायत पर वाहन चालक सागर व गौरव के खिलाफ थाना सेक्टर-58 फरीदाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments