Athrav – Online News Portal
खेल फरीदाबाद

फरीदाबाद ब्रेकिंग: खेलों से प्रतिभा का होता है निखार : केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: बच्चों में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखरना सांसद खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष गत 9 से 11 फरवरी तक तृतीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन फरीदाबाद तथा पलवल द्वारा फरीदाबाद के सेक्टर 12 में स्थित खेल परिसर में किया गया, जिसका रविवार को समापन केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा विजेता खिलाड़ियों को इनाम देकर किया गया।इस अवसर पर उनके साथ विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक राजेश नागर , विधायक दीपक मंगला, विधायक नयनपाल रावत, बीजेपी जिला अध्यक्ष राजकुमार वोरा , अजय गौड़, जिला परिषद के चेयरमैन विजय लोहिया, पूर्व मेयर देवेंद्र चौधरी, डीसी विक्रम सिंह सहित प्रशासन के अधिकारी और विभिन्न खेलों के खिलाड़ी मौजूद रहे।केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों का जीवन में बहुत महत्व है।

खेलों से गांव में छुपी हुई प्रतिभाएं निखरकर सामने आती है। सरकार भी खेलों की ओर विशेष ध्यान दे रही है। इसी के फलस्वरूप आज हरियाणा के खिलाड़ी देश ही नहीं अपितु विश्व में अपने नाम का परचम लहरा रहे हैं। हरियाणा के खिलाड़ी सभी खेलों में कड़ी मेहनत के दम पर देश को सबसे अधिक मेडल दिलवाने का काम कर रहे है।गत 9 फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित किए गए इन सांसद खेल महोत्सव में वालीबॉल, बास्केटबॉल, सर्किल कबड्डी, नेशनल स्टाइल कबड्डी, हॉकी, फुटबॉल, खो-खो, बैडमिंटन, पैरा बैडमिंटन, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस, कुश्ती तथा एथलेटिक्स, तीरंदाजी, रस्साकशी तथा तलवारबाजी खेल करवाए गए। तृतीय सांसद खेल महोत्सव में 6 हजार 776 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभागिता की। इस तीसरे सांसद खेल महोत्सव में सभी प्रतिभागियों तथा तकनीकी अधिकारियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा भोजन की व्यवस्था भी करवाई गई। खेल महोत्सव में प्रतिभागिता करने वाले सभी खिलाड़ियों को ट्रैक सूट भी वितरित किए गए। विजेता खिलाड़ियों को क्रमशः  प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रदान किया गया।नगद के इनाम राशि व्यक्तिगत इवेंट में 5 हजार 100, 3 हजार 100, 2 हजार 100 तथा टीम इवेंट में 31 हजार, 21 हजार व 11 हजार और सर्किल कबड्डी में एक लाख, 71 हजार तथा 51 हजार रुपए वितरित किए गए।

Related posts

हरियाणा सरकार ने मशहूर कलाकार गजेंद्र फोगाट को स्पेशल पब्लिसिटी के ओएसडी नियुक्त किया।  

Ajit Sinha

फरीदाबाद: बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा वंचित वर्ग के बच्चों को ब्रेकफास्ट कार्यक्रम में सम्मिलित हुए विधायक राजेश नागर

Ajit Sinha

मानव रचना परिसर में एआईसीटीई, नई दिल्ली की एमओडीआरबी योजना के तहत 19.11 लाख का ग्रांट प्राप्त हुआ

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x