अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:पंचायती राज संस्थाओं के उप-चुनाव 2025 के मद्देनजर आज रविवार को जिला के तीन ग्राम पंचायतों— जसाना, लदियापुर और मादलपुर में शांतिप्रिय ढंग से मतगणना प्रक्रिया संपन्न हुई। जसाना एवं लदियापुर में सरपंच पद के लिए, जबकि गांव मादलपुर में सरपंच एवं पंच पद के लिए मतदान कराया गया। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि सुबह 8 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित की गयी। मतदान प्रक्रिया में कुल 9954 मतदाताओं में से 5985 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से कराए गए और मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना प्रारंभ की गयी। कुल 11 मतदान केंद्र (पोलिंग बूथ) स्थापित किए गए हैं, जिसमें मतदाताओं ने लोकतांत्रिक अधिकार का उत्साहपूर्वक प्रयोग किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गांव मादलपुर में कुल 7 बूथों पर 6196 मतदाता पंजीकृत थे, जिनमें से 4364 मतदाताओं ने मतदान किया, जिससे मतदान प्रतिशत 70.43% रहा। इसी तरह गांव जसाना क्षेत्र के 02 बूथों पर कुल 1630 पंजीकृत मतदाताओं में से 1367 ने मतदान किया, जिससे यहां 83.87% की उच्चतम मतदान दर दर्ज की गई। वहीं गांव लदियापुर क्षेत्र में 02 बूथों पर 2128 मतदाता पंजीकृत थे, परंतु केवल 254 मतदाताओं ने मतदान किया, जिससे यहां सबसे कम 11.94% मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया।
इनके सर सजा जीत का ताज
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि जसाना गांव से सरपंच पद के लिए अंजलि ने जीत हासिल की। वही मादलपुर गांव से सरपंच पद के लिए अर्सलान खान और पंच पद के लिए सलमान ने जीत हासिल की। लदियापुर गांव से सरपंच पद के लिए मुशर्रफ ने जीत हासिल की।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments