Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद राजनीतिक

फरीदाबाद: 14 अगस्त “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” के रूप में मनाया जाएगा, मौन यात्राएं भी निकाली जाएंगी : मोहन लाल

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: भाजपा ने भारत के विभाजन की त्रासदी को याद करने के लिए आगामी 14 अगस्त 2025 को फरीदाबाद में राज्य स्तरीय कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है। आगामी 14 अगस्त की सायं मौन यात्रा भी निकाली जाएगी। फरीदाबाद में होने वाले कार्यक्रम की योजना, रचना को लेकर सोमवार को फरीदाबाद के भाजपा जिला कार्यालय “अटल कमल” में फरीदाबाद लोकसभा की बैठक हुई। बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने भारत के विभाजन के लिए कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार बताया। बैठक को हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर एवं विभाजन विभीषिका समिति के प्रदेश संयोजक डा.कृष्ण लाल मिड्डा, पूर्व सांसद संजय भाटिया एवं जगदीश चौपड़ा ने भी संबोधित किया।बड़ौली ने कहा कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को लेकर 14 अगस्त को फरीदाबाद के दशहरा मैदान में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा जिसमें प्रदेश भर के लोग शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे तथा मंत्री, विधायक और सांसद भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कलस्टर प्रमुखों की नियुक्ति कर जिम्मेदारी दे दी गई है। डा. कृष्ण लाल मिड्डा को पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर और कुरूक्षेत्र का कलस्टर प्रमुख नियुक्त किया गया है। इसी तरह से जगदीश चौपड़ा को डबवाली, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, हांसी, भिवानी, दादरी और मनीष ग्रोवर को सोनीपत, गोहाना, जींद, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद संजय भाटिया को गुरुग्राम शहरी, तथा ग्रामीण, नूंह, फरीदाबाद, बल्ल्भगढ़ और पलवल का कलस्टर प्रमुख नियुक्त किया है, वहीं सुभाष सुधा को करनाल, कैथल और पानीपत कस्टर प्रमुख की जिम्मेदारी दी है।मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि विभाजन विभीषिका भारत के इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश और प्रदेश में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने का पार्टी ने निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि विभाजन विभी षिका को लेकर 6 से 8 अगस्त तक जिला स्तर पर कार्यक्रम होंगे , प्रदर्शनी लगाई जाएंगी व संगाष्ठियों का आयोजन होगा, वहीं 14 अगस्त की सायं को मौन पद यात्रा भी निकाली जाएगी। श्री बड़ौली ने कहा कि हरियाणा में 377 मंडल हैं। 10 अगस्त से 13 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रत्येक मंडल में तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी। शहीदों की प्रतिमाओं व महापुरूषों के स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।बैठक से पहले प्रेसवार्ता कर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री बड़ौली ने कहा कि विभाजन विभीषिका की त्रासदी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समझा, इसलिए भाजपा बड़े स्तर पर कार्यक्रम करके विभाजन विभीषिका की त्रासदी को स्मृति दिवस के रूप में मनाती आ रही है। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता पाकिस्तान से आए लोगों को घर-घर जाकर निमंत्रण देंगे और कार्यक्रम में शामिल कर उनको सम्मानित करेंगे।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि 14 अगस्त 1947 को लागू हुए विभाजन से लाखों लोगों की जान गई और करोड़ों लोगों को अपना घर-बार छोड़कर शरणार्थी जीवन अपनाना पड़ा। उन्होंने कहा, “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस अनगिनत पीड़ितों के साहस, संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है। श्री बड़ौली ने कहा कि भाजपा इस अवसर पर उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेगी, जिन्होंने इस विभाजन की भयावहता को झेला है। विधानसभा के डिप्टी स्पीकर व विभाजन विभीषिका समिति के प्रदेश संयोजक डॉ.कृष्ण लाल मिड्डा ने कहा कि बंटवारे से पहले देश में खुशी का माहौल था। हर व्यक्ति के आजादी को लेकर सपने थे। उन्होंने कहा कि  14 अगस्त को धर्म को लेकर देश का बंटवारा हुआ जिसकी बहुत बड़ी कीमत हमने चुकाई है। बंटवारे के दौरान 10 लाख से अधिक लोग मारे गए और एक करोड़ के करीब लोग विस्थापित हुए। मिड्ढा ने कहा कि बंटवारे का दु:ख और दर्द हम सभी ने झेला है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी भी पाकिस्तान से आए लोगों का दर्द नहीं समझा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए श्री मिड्ढा ने कहा कि पीएम मोदी ने बंटवारे की त्रासदी और विस्थापित लोगों के दुख दर्द को समझा है।

Related posts

फरीदाबाद :भाजपा के डराने और धमकाने के वावजूद इनेलो के हरियाणा बंद में शहर भर के ब्यापारियों ने दिया समर्थन, धन्यवाद , देवेंद्र चौहान।

Ajit Sinha

कांग्रेस मछुआरों के मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाएगी : राहुल गांधी

Ajit Sinha

फरीदाबाद:नगर निगम के कमिश्नर डा. यशपाल यादव ने आज निगम के सभी पार्षदों के साथ मीटिंग की, जाने क्या हुआ

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x