अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: गांव अनंगपुर में वन विभाग द्वारा की गई शातिराना तरीके से तोड़फोड़ के दौरान ग्रामीणों ने जम कर पत्थरबाजी की, की गई पत्थरबाजी में कई अर्थमूवर मशीनों में हुई तोड़फोड़, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में लाठी चार्ज किए। और 3 -4 ग्रामीणों को पुलिस ने हिरासत में लिए है , इस पत्थरबाजी में कई पुलिस कर्मी और कई अर्थमूवर मशीनों के ड्राइवरों और ग्रामीणों को चोटें लगने की खबर है। यह वाक्य उस समय हुआ जब वन विभाग की टीम ने अपने दस्ते के साथ लगभग दो एकड़ जमीनों पर बने मकानें राजकुमार, राजवीर , जयवीर जोकि आपस में तीनों भाई है, शानदार तरीके से बने 4 मकानों को तोड़ने पहुंचे, बीते 15 दिनों से गांव अनंगपुर चौक पर तोड़फोड़ के विरोध में ग्रामीण लोग धरने पर बैठे हुए थे आज मंगलवार को जब उन्हें पता चला तो वन विभाग की टीम तोड़फोड़ के लिए गांव अनंगपुर के अंदर प्रवेश कर चुके है,
की खबर मिली जिससे उनका सब्र का बांध टूट गया, और जमकर ग्रामीणों ने वन विभाग, पुलिस और उनकी टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिसमें कई अर्थमूवर मशीनों में तोड़फोड़ की गई है। आज हरियाणा के पूर्व सहकारिता मंत्री करतार भड़ाना के बैंकेट हाल,पार्षद वीरेंद्र भड़ाना के फार्म हाउस,राजकुमार , राजवीर,और जयवीर यह आपस में तीनों भाई है,के 4 मकानों को ध्वस्त कर दिया,जो लगभग 2 एकड़ जमीनों पर बने हुए थे, इसके अलावा कांग्रेस नेता विजय प्रताप,और गुप्ता फार्म हाउस को तोड़ दिया गया है। अब थाना सूरजकुंड पुलिस एफआइआर दर्ज कर रही है, यह भी जांच कर रही की, कौन कसुरबार है, कौन कसूर बार नहीं है। ताकि निर्दोष लोग मुकदमे में न फंसे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments