अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: अदालत से जमानत किसी और नितीश का हुआ, नीमका जेल से कोई और नितेश पांडेय रिहा हुए एक गंभीर मामले में क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने आज गलत तरीके से रिहा हुए नितेश पांडेय को गांव कल्याणपुरा , जिला पटना , बिहार से गिरफ्तार किया है। नीमका जेल से गलत तरीके से रिहा होने पर थाना सदर बल्लभगढ़ में संबंधित कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। और जेल से रिहा करने में लापरवाही बरतने पर कई जेल कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया था। नितेश पांडेय के पकड़ने जाने के बाद जिला पुलिस व जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि गत 28 मई को थाना सदर बल्लभगढ़ में नीमका जेल की तरफ से शिकायत प्राप्त हुई कि नितेश पांडे पुत्र रविंद्र पांडे निवासी कल्याणपुर जिला पटना ,बिहार वर्ष 2021 के एक पॉक्सो एक्ट के सनसनीखेज मामले में जेल में बंद था। एक अन्य बंदी नितिश पुत्र रविंद्र निवासी शास्त्री कॉलोनी, ओल्ड फरीदाबाद भी एक लडाई- झगडे के मामले में जेल में बंद था। गत 26 मई को नितिश निवासी शास्त्री कॉलोनी के जमानत पर रिहाई के आदेश प्राप्त हुए। जिस पर नितेश पांडे पुत्र रविंद्र पांडे निवासी ग्राम कल्याणपुर, जिला पटना, बिहार ने अपने आप को नितिश पुत्र रविंद्र निवासी शास्त्री कॉलोनी ,ओल्ड फरीदाबाद होना बताया और जेल से जमानत पर रिहा हो गया। हवालाती बंदी नितेश पांडे को पता था कि उसके नाम के जमानत के कागजात नहीं है फिर भी उसने अपनी पहचान छुपा कर दूसरे बंदी नीतीश के नाम पर अपनी रिहाई ले ली। जिस पर थाना सदर बल्लभगढ़ में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। उनका कहना है कि मामले में कार्रवाई के लिए क्राइम ब्रांच सेंट्रल को निर्देशित किया गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए फरार आरोपित नितेश निवासी गाँव कल्याणपुरा, जिला पटना, बिहार को क्राइम ब्रांच की टीम ने उसके गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपित ने पुछताछ में बताया कि नितिश पुत्र रविंद्र निवासी शास्त्री कॉलोनी, ओल्ड फरीदाबाद एक लडाई झगडे के मामले में जेल में बंद था, जिसकी जमानत होनी थी, जिसके बारे में आरोपित को जानकारी थी। गत 26 मई को जब नितिश पुत्र रविंद्र निवासी शास्त्री कॉलोनी, ओल्ड फरीदाबाद के नाम की पुकार हुई तो नीतीश वहां पर नहीं था, तब आरोपित ने अपना नाम नितिश व पिता का नाम रविन्द्र बताया और वह झॉसा देकर नीतीश की जगह जमानत पर जेल से बाहर आ गया। आरोपित को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments