Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद: लिंग्याज कॉलेज के समीप में एक ट्रांसपोर्टर की कार्यालय में घुसकर बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी, जांच में पुलिस जुटी

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:बीती रात ओल्ड फरीदाबाद के नहरपार स्थित लिंग्याज इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप लगभग आधा दर्जन हथियार बंद बदमाशों ने एक ट्रांसपोर्ट र के ऊपर कार्यालय में घुस कर ताबड़ तोड़ फायरिंग कर शुरू कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी के सभी हमलाबर घटना स्थल से फरार हो गए। गंभीर अवस्था में ट्रांसपोर्टर को सेक्टर -16 स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। इस घटना की जांच अभी भूपानी थाने की पुलिस कर रही हैं। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिले के सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया हैं। और पुलिस इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार मरने वाले शख्स का नाम रोकी हैं और उसकी उम्र लगभग 28 साल हैं। वह गांव नचौली का रहने वाला हैं। यह शख्स ट्रांसपोर्टर का काम करता था। इसके पास अपने 5 -6 गाड़ियां हैं। यह रात लगभग 10 बजे अपने कार्यालय में मौजूद था उस वक़्त 6 -7 हथियार बंद लोग आए और उसे गोली मार दी। इसके बाद सभी हमलाबर मौके से फरार हो गए। इसे गंभीर अवस्था में सेक्टर -16 स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही हैं। मालूम हुआ की मृतक रोकी फ्रेक्चर गैंग के सरगना मनोज का भाई हैं। मनोज इस वक़्त नीमका जेल बंद हैं। 

Related posts

फरीदाबाद: दो दिवसीय परिचय सम्मेलन अग्रसेन भवन, सेक्टर – 19 ओल्ड फरीदाबाद में शनिवार व रविवार को आयोजित किया जा रहा है।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -85 ने दो कबाड़ियों सहित पांच चोरों को गिरफ्तार कर ,उनके कब्जे लाखों रुपए की सम्पति बरामद की हैं।

Ajit Sinha

बिना मास्क वालों से पहली बार में 1000 रूपए का, दूसरी बार में 10,000 रूपए का चालान वसूला जाएगा-पुलिस कमिश्नर ।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!