
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: मुख्यमंत्री उड़न दस्ता, फरीदाबाद एवं खाद्य एवं आपूर्ति की संयुक्त टीम ने आज वीरवार को आदर्श नगर, बल्लभगढ़, फरीदाबाद स्थित एक राशन डिपो में छापेमारी की कार्रवाई की, ऑनलाइन स्टॉक की चैकिंग की गई, इसके बाद फिर भौतिक रूप से भी स्टॉक की चैकिंग की गई जिसमें काफी फर्क निकला, घोटाले के उजागर होने पर खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक उदयजीत सिंह ने आज थाना आदर्श नगर, बल्लभगढ़, फरीदाबाद में मुकदमा दर्ज करवा दिया। इसके आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।

डीएसपी साकिर हुसैन जानकारी देते हुए बताया कि कल बुधवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता, फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आदर्श नगर बल्लभगढ़, फरीदाबाद में उदयजीत सिंह राशन डिपो धारक द्वारा सरकारी राशन को असल कार्डधारको को वितरित न करके कालाबाजारी करने की नियत से अधिक स्टॉक किया हुआ है। सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (ह.), फरीदाबाद द्वारा नरेन्द्र नैन निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग फरीदाबाद के साथ आदर्श नगर बल्लभगढ़, फरीदाबाद में उदयजीत सिंह के राशन डिपो का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उदयजीत सिंह हाजिर नहीं मिला।

उदयजीत सिंह का पिता राजपाल व उदयजीत सिंह की पत्नी उषा की उपस्थिती में राशन डिपो के स्टॉक का भौतिक निरीक्षण करते हुए ऑनलाईन रिकार्ड अनुसार स्टॉक चेक किया गया। ऑनलाइन रिकॉर्ड अनुसार राशन डिपो के स्टॉक में गेहूं 2555 किलोग्राम, चीनी 82 किलोग्राम व सरसों तेल 186 लीटर होना चाहिए था। लेकिन भौतिक निरीक्षण के दौरान स्टॉक का मिलान करने पर 3600 किलोग्राम गेहूं , चीनी 133 किलोग्राम व सरसों तेल 246 लीटर अधिक पाया गया। इस प्रकार राशन डिपो धारक द्वारा कार्ड धारकों के अंगूठे लगवाकर सरकारी राशन को असल उपभोक्ताओ को वितरित नही करना पाया जाने के सम्बंध में व सरकारी राशन की कालाबाजारी करने की नियत से ऑनलाईन रिकार्ड से अधिक स्टॉक रखने पर नरेन्द्र नैन निरीक्षक की शिकायत पर राशन डिपो धारक के विरूद थाना आदर्श नगर बल्लभगढ़ में मुकदमा अंकित किया गया है।
previous post
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

