अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह के आदेश पर जिले भर से राजनैतिक पार्टी के नेताओं के द्वारा लगाए गए, सभी होर्डिंग, बोर्ड, पोस्टरों को तुरंत हटाए जाने से काफी साफ़ सुथड़ा, और सुंदर लग रहा है। इस बाबत शहरवासियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त विक्रम सिंह की कई सार्वजनिक स्थानों पर और अपने अपने कार्यालयों में लोग के बीच अक्सर प्रशंसा करते हुए सुने गए है।
लोग बतातें है कि राजनैतिक संगठनों के नेताओं ने अपनी तस्वीरों वाली होर्डिंग, बोर्ड और पोस्टरों को ,राष्ट्रीय राजमार्ग, सूरजकुंड रोड , नीलम चौक , ग्रेटर फरीदाबाद, ओल्ड फरीदाबाद, सेक्टर -16 , 17 ,18 , 19 के अलावा कॉलोनियों और अन्य स्थानों के सड़कों के बीचों -बीच लगे पोलों पर लगाए होते थे,जोकि नेताओं को तो बहुत अच्छा लगता था पर आमजनों को बहुत ज्यादा ख़राब लगता था, जिसे चाह कर भी आमजन कुछ नहीं कर पा रहे थे,
पर अब उन सभी पोलों पर से जिला प्रशासन ने उन सभी पोलों पर से सभी पोस्टर, होडिंग व बोर्डों को हटवा दिया है, जिसकी वजह से अब वही सड़क खुला- खुला सा लग रहा है, और काफी साफ़-सुथड़ा भी लग रहा है, चलते फिरते जो लोग ऐसे दृश्य पर गौर करते हुए देखते है, तो उनका दिल बहुत खुश हो जाता है, और वह लोग मन ही मन, जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला उपायुक्त विक्रम सिंह का धन्यवाद करते हुए सुने गए है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments