अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:सेक्टर-17 थाने के समीप एक व्यापारी ने अपने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा कर अपने आप को खत्म कर लिया। इस व्यापारी की उम्र लगभग 57 साल हैं और उनका नाम शंकर नरूला हैं और ये सेक्टर -16 के मकान नंबर -165 के निवासी हैं। इन काम फैब्रीकेटर का कारोबार था। आज वह सेक्टर -17 थाने से निकले और दौड़ते हुए सड़क पर आए और अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर लाग ली जिससे उनकी मौत हो गई।
सेक्टर -17 थाने के एसएचओ नरेश कुमार का कहना हैं कि पिछले कुछ समय से इसके पास किसी अज्ञात शख्स का फोन आ रहा था। किस संबंध में इनके पास फोन आ रहा था ये अभी जांच की जा रही हैं। मौके पर इस वक़्त क्राइम ब्रांच और एफएसएल की टीम मौके पर हर पहलु की जांच कर रही हैं। जैसे ही और जानकारी आएगी इस खबर में एड कर दी जाएगी। पुलिस की माने तो शुरूआती जांच में हनीट्रैप का मामला हैं और मरने वाले बिजनेस शंकर नरूला ने कल ही मंगलवार को सेक्टर -17 थाने में एक शिकायत दी थी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments