
फरीदाबाद : एक शख्स देर सांय के वक़्त सेक्टर -17 के पास आगरा नहर में में छलांग लगा दी इस घटना के बाद भूपानी थाने की पुलिस व फायर बिग्रेड गाडी मौके पर पहुंच गई पर वह रात के अंधेरे होने की वजह से कुछ कर नहीं पाई पर उम्मीद हैं कि आज दिन के उजाले में तलाश को पूरी की जा सकें।
मिली जानकारी के अनुसार नहरपार के हनुमान नगर निवासी अभिषेक जिसकी उम्र 21 साल हैं बुधवार की देर शाम को अपने एक दोस्त के साथ सेक्टर -17 स्थित आगरा पुल के पास लधु शंका करने हेतु गया था पर लधुशंका के दौरान वह अचानक नहर में छलांग लगा दी। इस घटना के बाद सूचना मृतक के दोस्त ने उसके परिजनों को दी और लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूप को। पुलिस तो इसके बाद मौके पर तो पहुंच गई और साथ में फायर बिग्रेड की गाडी भी पहुंच गई पर रात के वक़्त होने की वजह से बिल्कुल अंधेरा था इस कारण से वह आगरा नहर से अभिशेक की तलाश नहीं कर पाई थी। बताया गया हैं कि कूदने वाला शख्स अभिषेक शराब पी रखी थी और सब्जी बेचने का वह कार्य करता था। पुलिस की माने तो इस वक़्त अभिषेक की तलाश की जा रही हैं।
