अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: अधिवक्ता व उसके दोस्तों के साथ मारपीट करने के एक गंभीर मामले में क्राइम ब्रांच , सेक्टर -48 फरीदाबाद की टीम ने आज मंगलवार को 7 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इसमें से एक आरोपित बीएमएस डॉक्टर भी शामिल हैं। यह झगड़ा गत 7/8 दिसंबर -2025 की रात की है। जिस अधिवक्ता को गंभीर चोट लगी थी, उनका नाम सुनील भाटिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित का नाम नरेश (29) व घनश्याम (20) निवासी पलवल व अभिषेक (25), गौरव (22), उमाशंकर (19), अजय (25), आकाश (29) निवासी फरीदाबाद है। इन सभी आरोपित के खिलाफ थाना कोतवाली में दिनांक 8 दिसंबर -2025 को दर्ज एक मुकदमे में गिरफ्तार किया गया हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि सुनील भाटिया निवासी एनआईटी फरीदाबाद ने थाना कोतवाली में दी अपनी शिकायत में बताया कि गत 7/8 दिसंबर -2025 की रात को वह अपने दोस्तों के साथ मेडीचेक अस्पताल के सामने से जा रहे थे। मेडीचेक अस्पताल के सामने एक वैगनार गाडी रास्ते में खडी थी, जिसमें 3/4 व्यक्ति सवार थे, जिनको रास्ते से गाड़ी हटाने के लिए कहा तो गाली- गलोच करने लगे और अपने अन्य साथियों को बुलाकर उनके साथ ईंट व डंडो से मारपीट की, जिस शिकायत पर थाना कोतवाली , फरीदाबाद में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

उनका कहना है कि क्राइम ब्रांच सेक्टर- 48, फरीदाबाद की टीम ने आज मंगलवार को कार्रवाई करते हुए नरेश (29) व घनश्याम (20) निवासी पलवल व अभिषेक (25), गौरव (22), उमाशंकर (19), अजय (25), आकाश (29) निवासी फरीदाबाद को गत 8 दिसंबर सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया कि नरेश मेडीचेक अस्पताल में सिक्योरिटी का काम करता है। गत 7/8 दिसंबर 2025 की रात को वह अपने दोस्त राजू व अभिषेक के साथ गाडी में बैठकर शराब पी रहा था। शिकायतकर्ता के दोस्त ने उन्हें रास्ते से गाड़ी हटाने के लिए कहा तो उन्होंने शिकायतकर्ता के साथी रोहित के साथ गाली गलौच की, फिर नरेश ने अस्पताल से अपने अन्य साथियों को बुला लिया व शिकायतकर्ता व उसके दोस्तों के साथ मारपीट की। गिरफ्तार आरोपित में एक डॉक्टर(बी.एम.एस) भी शामिल है। अदालत से आरोपितों को जेल भेजने के आदेश मिले हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

