अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: Ministry of Labour and Employment Govt. of India के अधिकारी बनकर एक महिला से स्कॉलरशिप दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने के मामले में प्रतिबिंब ऐप के नोडल अधिकारी एवं साइबर थाना एनआईटी की टीम ने आज दो आरोपित को गिरफ्तार किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम सोनू और नरेंद्र है। पुलिस ने ठगी में इस्तेमाल की गई 6 मोबाइल फोन बरामद किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि गृह मंत्रालय ने साइबर ठगो पर प्रहार करने के लिए एक पोर्टल प्रतिबिंब शुरू किया है। प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से साइबर टीम द्वारा साइबर ठगों व सस्पेक्टेड व्यक्तियों पर नजर रखी जाती है। किसी भी एरिया में बैठकर किसी के साथ साइबर फ्रॉड किया जा रहा है तो उसकी जानकारी पोर्टल के माध्यम से साइबर टीम को मिल जाती है। इस पोर्टल में जिसके साथ फ्रॉड किया गया है। उसकी जानकारी भी उपलब्ध रहती है। आज के इस प्रकरण में भी पीड़ित महिला से बातचीत की गई। उनके नजदीकी थाने की पुलिस से संपर्क करके उनको बुलाया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपित सोनू और नरेंद्र है। दोनों आरोपित राजस्थान, जिला डीग के गांव पाटका के रहने वाले है। साइबर टीम ने दोनों आरोपित को कृष्णा कॉलोनी, बाटा चौक के पास से काबू किया है। आरोपित सोनू 12वीं पास है नरेंद्र फाइनल ईयर है आरोपितों से पूछताछ में पता लगा कि वह राजस्थान में ठगी की 6 वारदात कर चुके हैं।
वारदात को कैसे अंजाम दे रहे थे-
आरोपितों ने जयपुर की रहने वाली महिला से Ministry of Labour and Employment Govt. of India के अधिकारी बनकर बात कर महिला को अपने झांसे में लिया। आरोपितों ने पीड़िता को बताया कि उसके बच्चों की 1,30000/-रु की एजुकेशन स्कॉलरशिप आई है। जिसको भेजने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट,प्रोसेसिंग अन्य कुछ फॉर्मेलिटी की जानी है । इस फॉर्मेलिटी को पूरा करने के लिए एक फीस देनी पड़ेगी जो करीब 20000/-रु की है। आरोपितों द्वारा पीडित महिला के पास एक क्यूआर कोर्ड भेजा जिसपर पीडित महिला के द्वारा 11 ट्रांजैक्शन 2000/-रु की, कर 22000/-रु दे दिए। महिला को बाद में एहसास हुआ कि उसके साथ साइबर ठगी हुई है तो महिला ने 1930 पर शिकायत की थी जिस पर थाना संजय सर्किल जयपुर में साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज है।
आरोपितों को काबू कैसे किया गया-
प्रतिबिम्ब पोर्टल पर पीडित व आरोपित दोनों की जानकारी उपलब्ध थी। पोर्टल के नोडल अधिकारी इंस्पेक्टर अमित की महिला से बात हुई। महिला के साथ हुए साइबर फ्रॉड के मामले मे साइबर थाना प्रभारी ने तुरंत एएसआई जितेन्द्र के नेतृत्व में मुख्य सिपाही संजय कुमार, राकेश और सिपाही मोहित कुमार की टीम नियुक्त की। टीम के द्वारा दोनों आरोपितों को प्रतिबिम्ब पोर्टल की मदद से कृष्णा कॉलोनी से काबू कर मौके से 6 मोबाईल फोन बरामद किए है। आरोपितों के संबंध में राजस्थान के संजय सर्किल थाना पुलिस टीम को सूचना दी। दोनों आरोपितों को राजस्थान पुलिस के हवाले किया गया ।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments