Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद राजनीतिक

फरिदबाद जिले में जजपा पार्टी में हर रोज हो रही बढ़ोतरी, कई लोग हुए शामिल।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:आज दिल्ली फार्म हाउस पर फरीदाबाद जिले वरिष्ठ जजपा नेता प्रेम सिंह धनखड़ के नेतृत्व में फरीदाबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले विभिन्न रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन तथा राजनीतिज्ञ लोगों ने जननायक जनता पार्टी के संरक्षक डा. अजय सिंह चौटाला के द्वारा पटका पहनाकर जजपा पार्टी में शामिल किया गया। इस मौके पर डा. अजय सिंह चौटाला ने सभी सम्मलित लोगों का पार्टी में शामिल होने पर स्वागत करते हुए कहा कि जिस प्रकार से फरीदाबाद में विभिन्न रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन तथा राजनीतिज्ञ पार्टियों के लोग जजपा पार्टी में शामिल हो रहे हैं

उससे फरीदाबाद में हर रोज जजपा पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है व आने वाले समय में फरीदाबाद में जजपा पार्टी की एक तरफा लहर चलेगी। चौटाला ने सभी लोगों को कहा कि आपकी अपनी सरकार है लोगों के कार्य करवाकर लोगों को पार्टी से जोड़ने का कार्य करें। इस मौके पर जयप्रकाश पूर्व प्रधान हुड्डा कर्मचारी संगठन, जेपी चौधरी, कँवरसेन चौधरी, श्यामबीर सन्सनवार, प्रदीप चौधरी, भगवान सिंह फौजदार,  हरवीर सिंह फौजदार, डा. वेदबीर, सुरजीत सिंह, गगन सिंह, दीपक बिष्ट, सुरेश चाहर, श्रीचन्द, शैलेन्द्र चाहर,

सतीश गिरधर पूर्व प्रिंसिपल, एस के भाटिया आरडब्लूए सेक्टर 46, एस पी शर्मा आरडब्लूए सेक्टर 45, पवन सैनी पूर्व युवा हल्का प्रधान इनेलो, सुरेन्द्र प्रजापति, रोहताश पूर्व जिला उपाध्यक्ष इनैलो पिछड़ा वर्ग, रजक धोबी समाज प्रधान, विक्की सैनी पूर्व युवा हल्का उपाध्यक्ष इनेलो इत्यादि जजपा पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर  ठा. राजाराम, प्रेम सिंह धनखड़, ललित बंसल, कुलदीप तेवतिया पूर्व पार्षद, प्रदीप चौधरी,  दीपक चौधरी पार्षद,  अमर नरवत, हरदत्त जांगड़ा, मनोज गोयल, राजेश रावत, अख्तर हुसैन, रवि शर्मा, जयप्रकाश ढुल इत्यादि जजपा नेता उपस्थित रहे।

Related posts

फरीदाबाद: व्हाइट हाउस के नाम से जाने वाले सल्तनत रिसोर्ट सहित दा पैलेस और सुरेंद्र बांगा फार्म हाउसों पर जमकर चला बुल्डोजर।

Ajit Sinha

नई दिल्ली: तेजस्वी सूर्या ने आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला।

Ajit Sinha

पंचकूला ब्रेकिंग: कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल से मिले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, विकास कार्यों पर चर्चा

Ajit Sinha
error: Content is protected !!