Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा वीडियो

मोबाइल लूट कर भाग रहे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में गोली लगी-देखें वीडियो  

अरविंद उत्तम की रिपोर्ट 
नोएडा: मोबाइल लूटकर भाग रहे बदमाशो की पुलिस के साथ  हुई मुठभेड़ के बाद दोनों बदमाश  पुलिस की गोली लगाने से घायल हो गए। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाशों के कब्जे से लूटे गए मोबाइल के अलावा दो तमंचा, कारतूस व केटीएम बाइक बरामद की गई  है।

एडीसीपी नोएडा ज़ोन-1 रणविजय सिंह ने बताया की नोएडा के सेक्टर-6 में संदीप पेपर मिल के पास खोड़ा निवासी मोहित गुप्ता से केटीएम बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन लूट लिया था। सूचना पर सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस की टीम अलग-अलग जगहों पर वाहनों की चेकिंग करने में लगी थी । सेक्टर-14ए नाले के पास पुलिस केटीएम बाइक पर सवार लूटेरे दिखाई दिए  पुलिस ने बाइक को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने फायरिंग कर भागने लगे, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों बदमाशो को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

एडीसीपी ने बताया कि  पूछताछ के दौरान  बाइक सवार दो बदमाशों की पहचान जयपुर निवासी साजिद और चंद्रपाल के रूप में हुई। दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी ने बताया कि दोनों नोएडा में किराए पर रह कर अपराध करते हैं। इन्होंने नोएडा के विभिन्न इलाकों और बॉर्डर पर कई वारदात कबूल की हैं। एडीसीपी ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस ने स्ट्रीट क्राइम रोकने के लिए सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की तैनाती की है।

Related posts

जेल के अंदर से रंगदारी कारोबार चला रहे कुख्यात बदमाश के लिए रंगदारी वसूल ने वाले दो बदमाशों को एसटीएफ ने किया अरेस्ट

Ajit Sinha

फरीदाबाद:लड़ाई -झगड़े में अवैध हथियार से फायर करने के सनसनीखेज मामले में सचिन उर्फ मोगा पकड़ा गया।

Ajit Sinha

व्हाट्सएप पर झुठी खबर, गलत सुचना, द्वेष पूर्ण भाषण नफरत फैलाने वाले ऑडियो, वीडियो वायरल करने पर होगी कार्रवाई। 

Ajit Sinha
error: Content is protected !!