Athrav – Online News Portal
हरियाणा

भ्रष्टाचार को खत्म करना व पीडि़त व्यक्ति को न्याय दिलाना प्रदेश सरकार का संकल्प है,कोताही बर्दाश्त नहीं: अनिल विज 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करना व पीडि़त व्यक्ति को न्याय दिलाना प्रदेश सरकार का संकल्प है और इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विज आज सिरसा में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। आज कष्ट निवारण समिति की बैठक में गृह मंत्री के समक्ष कुल 15 शिकायतें रखी गई जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही निपटान कर दिया गया।



उन्होंने इस अवसर पर अधिकारियों को कहा कि न्याय की उम्मीद लेकर आने वाले पीडि़तों को सरलता से न्याय मिले, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। पीडि़त व्यक्ति को इंसाफ दिलवाना हम सबकी ड्यूटी है। काम न करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी बैठक में पूरे तथ्यों व जानकारी के साथ पहुंचे और अपने कार्य के प्रति पूरी ईमानदारी बरतें।

Related posts

हरियाणा की जनता भाजपा व जेजेपी सरकार को उखाडने को तैयार; डा. सुशील गुप्ता, राज्यसभा सांसद, आम आदमी पार्टी।

Ajit Sinha

ब्रेकिंग न्यूज़: चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा सत्र में आज कुल 12 विधेयक पारित किए गए, जानने के लिए पढ़ें

Ajit Sinha

हरियाणा में एसीएस स्तर के अधिकारियों को मिलेंगे इलेक्ट्रिक वाहन – डिप्टी सीएम

Ajit Sinha
error: Content is protected !!