अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
अभी अभी मुंबई के सीएसटी रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज गिर गया है. हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की खबर हैं. ये ब्रिज सीएसटी रेलवे स्टेशन से जुड़ता है.इस घटना में कई लोगों के मलबे में दबे होने की खबर हैं। बचाव कार्य में प्रशासन जुटा, भीड़ के कारण बचाव कार्य प्रशासन को भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा हैं घायलों को एम्बुलेंस के जरिये इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया जा रहा हैं।
बताया जा रहा है कि पुल पर काफी भीड़भाड़ थी. आशंका है कि फुटओवर ब्रिज पर करीब 100 लोग मौजूद थे. फुटओवर ब्रिज का करीब 60 फीसदी हिस्सा गिर गया है और इसका मलबा सड़क पर जा रही गाड़ियों पर भी जा गिरा.शुरूआती दौड़ में एक शख्स की मौत , 23 लोगों के घायल होने की खबर हैं और कई लोगों के मलबे में दबे होने की खबर हैं जिन्हें निकलने किया जा रहा हैं।