Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

इकोग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने सिकंदरपुर मार्केट,में एक शून्य अपशिष्ट और अपशिष्ट पृथक्करण योजना शुरू की

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट गुरुग्राम:  रमन मलिक (स्टेट स्टॉकपर्सन बीजेपी), महेन्द्र यादव (जिला उपाध्यक्ष, बीजेपी) और रमन यादव (पूर्व महामन्त्री, युवा मोर्चा) के साथ टीम इकोग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने सिकंदरपुर मार्केट, गुरुग्राम में एक शून्य अपशिष्ट और अपशिष्ट पृथक्करण योजना शुरू की.इस मिशनको कचरा मुक्त भारत बनाने के लिए, गैर सरकारीसंगठन “गारबेज फ्री इंडिया” के स्वयंसेवकों ने भी मिशन को संभव बनाने के लिए टीम के साथहाथ मिलाया।



लोगों को कचरे में कमी,प्रबंधन और स्वच्छता के बारे में जागरूक करने के लिए डोर टू डोर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.पैम्फलेट वितरण और जन जागरूकताकार्यक्रम में 100 से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया। सिकंदरपुर बाजार के दुकानदारों ने भी गुरुग्राम कोसाफ रखने के लिए हाथ मिलाने की इच्छा जाहिर की इकोग्रीन  एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड इस तरह के आयोजन करने में सक्रिय रूपसे शामिल रही है।

Related posts

प्रबंध निदेशक पीसी मीणा को दी विदाई: बिजली निगम में किए गए बेहतर कार्यों को किया स्मरण।

Ajit Sinha

हरियाणा पुलिस के 13 अधिकारी व जवान पुलिस पदक से अलंकृत, एडीजीपी श्रीकांत जाधव राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

Ajit Sinha

पत्नी के चरित्र पर शक करता था इस लिए उसने अपनी पत्नी की मुंह – कान दबा कर और पीट पीट कर हत्या दी , पति अरेस्ट  

Ajit Sinha
error: Content is protected !!