
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
बीती रात घने कोहरे के कारण आगरा-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर मथुरा के नजदीक पांच बसें और अन्य गाड़ियां जबरदस्त तरीके से टकरा गई, बसें टकराने के बाद एक बस में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई , लगभग 50 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे जिला प्रशासन जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मथुरा पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी है।
#WATCH | Mathura, UP | Several buses catch fire on the Delhi-Agra Expressway. Casualties feared. Further details awaited. pic.twitter.com/9J3LVyeR3P
— ANI (@ANI) December 16, 2025

