Athrav – Online News Portal
अंतर्राष्टीय अपराध

नशे में उबर कैब में गहरी नींद में सो गई महिला, आंख खुली तो ड्राइवर कर रहा था बलात्कार

एक महिला ने आरोप लगाया है कि जब वह पार्टी से घर लौट रही थी तो उबर ड्राइवर ने उसका रेप किया. महिला का कहना है कि पार्टी में शराब पीने के बाद उसने कैब ली थी और रास्ते में सो गई, जब वह जगी तो पाया कि ड्राइवर उसका रेप कर रहा है. उबर कैब में रेप का ये मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया के फोंटाना का है. स्थानीय पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि महिला की ओर से उबर ड्राइवर पर रेप का आरोप लगाया गया है.

रविवार को महिला ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस के मुताबिक,महिला शनिवार की रात को पार्टी की थी और उसके बाद उबर कैब बुलाई थी.पुलिस ने संदिग्ध उबर ड्राइवर की पहचान अलोन्सो कैले के रूप में की है. उसने खुद ही पुलिस से संपर्क किया था. पुलिस से संपर्क करने के बाद अलोन्सो ने कहा था कि सहमति से संबंध बने, लेकिन उसे डर है कि महिला रेप की बात कह सकती है. जब जांचकर्ताओं ने अलोन्सो से पूछताछ की तो उसने सहमति से संबंध की बात दोहराई. उसने कहा कि फोंटाना के मैकडेरमोट पार्क में उसने महिला से संबंध बनाए थे.लेकिन ड्राइवर के सहमति से संबंध बनाने की बात कहने के बाद पीड़िता ने कहा है कि उसके साथ रेप किया गया.



ड्राइवर ने यह बात स्वीकार की है कि उसे पता था कि महिला नशे में है. पुलिस ने ड्राइवर पर रेप के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है. ड्राइवर को गिरफ्तार भी किया जा चुका है और उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. उबर कैब में महिला से यौन शोषण और रेप की कई घटनाएं भारत सहित दुनिया के कई देशों में भी सामने आ चुकी हैं. अगस्त 2019 में बेंगलुरू में एक मामला सामने आया था. एक महिला ने तब आरोप लगाए थे कि उबर ड्राइवर ने करीब आधी रात को उनके साथ बदतमीजी की. महिला ने कहा है कि बदसलूकी करने के बाद ड्राइवर ने उन्हें कहा कि कैब से उतरो नहीं तो तुम्हारे कपड़े फाड़ दूंगा.

Related posts

खोए हुए लगभग 50 लाख रुपए के 186 मोबाइल फोन्स को तलाश कर असली मालिकों को साइबर सेल पश्चिम गुरुग्राम की टीम ने सौपा।

Ajit Sinha

डरा-धमकाकर अवैध वसूली करने के मामले में चार पुलिस कर्मी पकड़े गए।

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: एंटी करप्शन ब्यूरों की टीम ने आज जिला उपायुक्त के पीए -प्पू शशांक को साढ़े 3 लाख रूपए रिश्वत लेते धर दबोचा।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!