अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंचकूला:पंचकूला पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बीते चार दिनों में ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत 96 चालान काटे हैं। पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज के दिशा-निर्देशों पर पूरे जिले में विशेष नाके लगाकर जांच की जा रही है ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।
नाइट क्लबों के संचालन के चलते पंचकूला के सेक्टर-5 थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। रात्रि के समय बढ़ती संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए इस क्षेत्र में कुल 5 विशेष रात्रि नाके लगाए गए हैं, जिन पर 35 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके साथ ही क्षेत्र में सतत निगरानी रखने के लिए 1 ईआरवी (इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल), 2 पीसीआर (पुलिस कंट्रोल रूम वाहन), 1 दुर्गा शक्ति महिला सुरक्षा वाहन और 4 राइडर मोटरसाइकिल टीमें लगातार गश्त करेंगी। पुलिस का उद्देश्य न सिर्फ कानून व्यवस्था को मजबूत बनाना है, बल्कि क्लब में आने-जाने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को समय रहते नियंत्रित करना है।एसीपी ट्रैफिक सुकर पाल सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक एसएचओ इंस्पेक्टर सुनील कुमार की अगुवाई में शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालको के विरुद्ध कार्रवाई हेतु 6 विशेष ड्रिंक एंड ड्राइव के नाके लगाए जा रहे है जिन नाकों पर एल्कोसेंसर की मदद से करीब 1600 से अधिक वाहन चालकों की जांच की गई। जांच के दौरान 96 वाहन चालक शराब के प्रभाव में पाए गए, जिनके विरुद्ध तुरंत चालान की कार्रवाई अमल में लाई गई। एसीपी ट्रैफिक सुकरपाल सिंह ने वाहन चालकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि शराब पीकर वाहन चलाना केवल कानून का उल्लंघन नहीं है, बल्कि यह दूसरों की जान को जोखिम में डालने जैसा गंभीर अपराध है। उन्होंने कहा कि ऐसे चालक सड़क पर न केवल खुद के लिए, बल्कि दूसरों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकते हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे जिम्मेदारी का परिचय दें और नशे की हालत में वाहन चलाने से परहेज करें।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments