Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों पर निगरानी के लिए जिला में 12 हजार एकड़ क्षेत्र का किया जा रहा ड्रोन सर्वे’

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: गुरुग्राम जिला में अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनियों की शुरुआती तौर पर ही पहचान कर इस पूरी प्रकिया से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। साथ ही लाइसेंस प्राप्त कॉलोनियों में अवैध रूप से चल रही कमर्शियल गतिविधियों से भी सख्ती से निपटा जाए। ये आदेश उपायुक्त डा. यश गर्ग ने मंगलवार को ग्राम एवं नगर योजनाकार विभाग की जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। बैठक में बताया गया कि  फरूखनगर क्षेत्र में अवैध कॉलोनियां काटी जा रही हैं, जिस पर उपायुक्त ने डीटीपी को अगले 15 दिन में कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिला में सभी विभाग अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनियों अथवा अवैध कॉलोनियों में किए जा रहे निर्माण कार्य को शुरुआती स्तर पर ही रोके। साथ ही इंफोरेसमेन्ट कार्य से जुड़े सभी विभाग आपसी समन्वय बनाते हुए लाइसेंस प्राप्त कॉलोनियों में अवैध रूप से चल रही कमर्शियल गतिविधियों से भी सख्ती से निपटे।

बैठक में जिला नगर योजनाकार आर एस बाट ने बताया कि उपायुक्त की अनुमति के बाद जिला में अवैध रूप से विकसित होने वाली कॉलोनियों पर निगरानी के लिए ड्रोन सर्वे का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अभी तक गढ़ी हरसरू व पालम विहार एरिया का करीब तीन हजार एकड़ क्षेत्र का सर्वे किया जा चुका है। वर्तमान में यह सर्वे कार्य भौंडसी क्षेत्र में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त अभियान के तहत जिला में 12 हजार एकड़ पर सर्वे कार्य किया जाना है। इस दौरान उन्होंने सुशांत लोक फेज वन में कमर्शियल गतिविधियों से जुड़ी प्रॉपर्टी को सील करने की विस्तृत रिपोर्ट भी उपायुक्त के समक्ष पेश की। उन्होंने बैठक में बताया कि डीएलएफ के फेज 1 व 2  सहित सुशांत लोक के फेज 1,2 व 3 में काफी संख्या में अवैध रूप से कमर्शियल गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है जिनको तत्काल प्रभाव से सील करने की जरूरत है। उपायुक्त ने इस पर अपनी सहमति देते कहा कि लाइसेंस प्राप्त कॉलोनियों में गेस्ट हाउस जैसी कमर्शियल गतिविधियों को अनुमति देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा नई पॉलिसी बनाई गई है। इस पॉलिसी के तहत एक माह में सभी गेस्ट हाउस का सर्वे कराया जाएगा और जो नियमों के विरुद्ध होगे उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। डॉ गर्ग ने बैठक में सरस्वती कुंज में अवैध निर्माण व अतिक्रमण के खिलाफ 15 जनवरी से पहले एमसीजी व डीएचबीवीएन द्वारा संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने डीएचबीवीएन के अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए कि लाइसेंस प्राप्त कॉलोनी में यदि कोई प्रॉपर्टी धारक प्रारंभिक स्तर पर नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे बिजली कनेक्शन ना दिया जाए।
इस अवसर पर बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता कुलदीप नेहरा व एस.एस जाखड़ भी उपस्थित थेे।

Related posts

नवजात बच्चियों को चोरी कर लाखों में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो महिलाओं सहित 3 लोग अरेस्ट, दो बच्ची बरामद।

Ajit Sinha

दिल्ली-फरीदाबाद -गुरुग्राम की सड़कों से आपको गुजरना हैं, समय से पहले अपने घरों से निकले, जाम सामना पड़ सकता हैं।

Ajit Sinha

’केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी वीरवार को पहुंचेंगे गुरुग्राम के गांव लोहटकी ,’दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस- वे का करेंगे निरीक्षण

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x