Athrav – Online News Portal
अंतर्राष्टीय गुडगाँव विशेष

डॉ मार्कण्डेय आहूजा की “सेल्फ़ मैनेजमेंट एंड गीता” किताब लंदन में लॉन्च

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम :लंदन में गीता महोत्सव के दौरान यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ लंदन के लेगॉन हॉल में श्रीमद्भगवद् गीता पर लिखी गई किताब “सेल्फ़ मैनेजमेंट एंड गीता “ का विमोचन किया गया। इस किताब को गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मार्कण्डेय आहूजा ने लिखा है । किताब में बताया गया है कि कैसे श्रीमद्भगवद् गीता के नियमों पर चल कर हम जीवन को आसान बना सकते हैं। किताब में महाभारत के क़िस्सों को भी शामिल किया गया है।



किताब विमोचन के दौरान गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज,उद्योगमंत्री विपुल गोयल,बाबा भूपेंद्र सिंह,राजेश खुल्लर, डॉ मार्कण्डेय आहूजा, डॉ अंजू आहूजा ,ऑक्स फ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर ओशांका रिशी, महाराज परमात्मानंद जी, उमेश राणा, मंसूर अहमद राणा समेत भारतीय प्रतिनिधिमंडल, यूके के सांसद और लंदन से भारतीय विद्या भवन के सदस्य मौजूद रहें। बतादें कि लंदन में तीन दिवसीय गीता महोत्सव चल रहा है जहाँ धूमधाम से गीता जयंती मनाई जा रही है इसी दौरान गीता पर लिखी गई किताब का विमोचन किया गया । इस किताब के सह लेखक डॉ अंजू आहूजा जी और डॉ गीतिका मलिक चंद्रा भी हैं।

Related posts

गुरुग्राम की प्रमुख महिलाओं ने व्यू सती हैंडलूम की साड़ियां पहनकर फैशन शो किया

Ajit Sinha

चुनाव प्रचार सामग्री में प्रकाशक व प्रकाशन करवाने वाले का उल्लेख होना जरूरी: उपायुक्त

Ajit Sinha

हौसले की उड़ान- फुटपाथ से 500 रूपए से शुरू किया सफर आज चार फैक्ट्री तक जा पहुंचा, 1000 से अधिक परिवार को दे रही रोजगार।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!