Athrav – Online News Portal
हरियाणा

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला “यूथ आइकॉन-2019” के सम्मान से सम्मानित

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
पंचकुला/चंडीगढ़: प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को “यूथ आइकॉन ऑफ द ईयर 2019” के सम्मान के साथ सम्मानित किया गया हैं। ये सम्मान शुक्रवार को पंचकुला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में यूएसए की सारागढ़ी फाउंडेशन और यूके सेना मुख्यालय के अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त रूप से दिया।सम्मानित होने के बाद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दोनों संस्थाओं का आभार प्रकट किया। वहीं इस मौके पर उन्होंने इस सम्मान को प्रदेश के युवाओं को समर्पित करते हुए कहा कि यह सम्मान केवल उनका सम्मान नहीं है बल्कि उनके साथ प्रदेश की तरक्की में काम कर रहे हजारों लाखों युवाओं का है।पत्रकारों से रूबरू होते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत ने सारागढ़ी की लड़ाई में हजारों अफगान लड़ाकों को टक्कर देने वाले 21 योद्धाओं को याद करते हुए कहा कि बॉर्डर पर अपनी पोस्ट बचाने के लिए अंतिम सांस तक वीर योद्धाओं ने लड़ाई लड़ी, जिनपर उन्हें बहुत गर्व है।

उन्होंने कहा कि उन 21 योद्धाओं में से दो वीर योद्धा हरियाणा के भी थे। उन्होंने कहा कि वें आने वाली पीढ़ियों तक इस वीरगाथा को पहुंचाने का काम करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे वीर योद्धाओं की वीरगाथा को नई पीढ़ी से रूबरू करवाने वाली सारागढ़ी संस्था के साथ जुड़ने और उनसे सम्मानित होने का आज उन्हें सौभाग्य मिला जिसके लिए वे उनका आभार प्रकट करते है।वही डेलिगेशन द्वारा सारागढ़ी के वीर योद्धाओं की वीर गाथाओं को विभिन्न भाषाओं में देश के प्रत्येक कोने तक पहुंचाने के सुझाव पर उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत अच्छा सुझाव हैं। उन्होंने कहा कि इन 21 वीर योद्धा के साथ-साथ जितने भी विक्टोरिया क्रॉस रहे हैं उनका एक अध्याय हमारे इतिहास के साथ जुड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) को अपनी सभी इतिहास की पुस्तकों में इस अध्याय को शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस सुझाव को वह केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री तक पहुंचाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि सारागढ़ी की लड़ाई में जो दो वीर योद्धा हरियाणा राज्य के थे, उनके लिए उनके गांव में मेमोरियल बनाने का प्रयास भी किया जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए इस वीरता की गाथा को जिंदा रखा जा सके।इस अवसर पर ब्रिटिश आर्मी से ब्रिगेडियर सीलिया हार्वे, कर्नल जॉन केन्डाल, वारंट ऑफिसर अशोक चौहान, कैप्टन जगजीत सिंह सोहल, सारागढ़ी फाउंडेशन से गुरिंदरपाल सिंह, ब्रिगेडियर के एस कैहलों सामाजिक कार्यकर्ता कंवलजीत सिंह गिल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के संयोजक सहजवीर सिंह बराड़ को विशेष प्रयासों के लिए गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया कया।


वहीं पत्रकार वार्ता के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत ने इससे पहले रोड सेफ्टी को लेकर पंचकुला स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुई पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के अधिकारियों के साथ बैठक की भी जानकारी दी। उप-मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बैठक में विभाग के अब तक के कार्यों की समीक्षा की गई तो वहीं आगामी नई योजनाओं को लेकर भी चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि बैठक में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए करीब दो घंटे तक मंथन किया गया जिसमें अधिकारियों को पेंडिंग वर्क जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए गए ताकि काम करने की प्रक्रिया को तेज किया जा सके। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां भी दी गई है। साथ ही उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि आगामी 6 महीने के भीतर पीडब्ल्यूडी विभाग को पूरी तरह से डिजिटल बना दिया जाएगा। वहीं सड़कों पर गड्ढों को भरने के लिए एक तरफ जहां हरियाणा सरकार की हरपथ एप अपना काम कर रही है तो वहीं दूसरी ओर कल से पीडब्ल्यूडी विभाग अपना ट्विटर हैंडल करना शुरू कर देगा जिसके तहत अगर कोई भी व्यक्ति प्रदेश में जीपीएस लोकेशन के साथ कहीं से सड़को पर बने गड्ढों की फोटो अपलोड करेगा तो एक हफ्ते से पहले-पहले उसे जेड पैच से भरने का काम करके आमजन के लिए सड़कों को सुरक्षित बनाया जाएगा।

Related posts

हरियाणा पुलिस ने दिसंबर 2020 तक बढ़ाई प्राईवेट सिक्योरिटी एजेंसी लाइसेंस धारकों की वैधता-एडीजीपी  

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: कांग्रेस विधायकों ने अमृत योजना में हुए घोटाले पर उठाए सवाल

Ajit Sinha

गणतंत्र दिवसः हरियाणा पुलिस के 14 अधिकारी पुलिस पदक से अलंकृत, एडीजीपी विर्क को राष्ट्रपति पुलिस मेडल  

Ajit Sinha
//zaltaumi.net/4/2220576
error: Content is protected !!