संवाददाता : दिल्ली में जल्द ही बस स्टॉप पर यात्रियों के बसों के इंतजार का समय कम हो सकता है क्योंकि आज से राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर 100 नयी बसें चलने लगीं। ये बसें :क्लस्टर बसें: राष्ट्रीय राजधानी के नौ रूट पर चलेंगी।
दिल्ली के परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि क्लस्टर बेड़े में जल्द ही 450 वातानुकूलित और 250 गैर वातानुकूलित बसों को शामिल किया जायेगा।
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और जैन ने नयी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जीपीएसयुक्त इन बसों में यात्रियों को ई-टिकट मशीन के जरिये टिकट दी जायेगी।
दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम :डीआईएमटीएस: क्लस्टर बसों का संचालन करता है। डीआईएमटीएस दिल्ली सरकार एवं आईडीएफसी फाउंडेशन :एक गैर लाभकारी संगठन: की संयुक्त उपक्रम कंपनी है। डीआईएमटीएस का गठन दिल्ली में जटिल परिवहन से संबद्ध परियोजनाओं की तैयारी, योजना, डिजाइन और उन्हें लागू करने के उद्देश्य से किया गया है।
क्लस्टर योजना के तहत निजी कंपनियां बसें खरीदेंगी और उन्हें चलायेंगी लेकिन ये वाहन डीआईएमटीएस द्वारा संचालित होंगी जो उन्हें प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान करेगा।
क्लस्टर बसों के नये बेड़े को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए सिसौदिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिल्ली सरकार सड़कों पर और अधिक बसें चाहती है ताकि जिन लोगों के पास कार और बसें हैं वे सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल कर सकें।’