अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली, लाल किला के समीप रेड लाइट के पास एक गाड़ी में हुए लगातार तीन बार हुए धमाके के साथ लगी भीषण आग में घायलों से मिलने एलएनजेपी अस्पताल में पहुंचे, और हालत के जानकारी लेने के बाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह घायलों से मिले, और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली , इसके बाद वह घटना स्थल पर पहुंचे , और अब तक की जांच की पूरी जानकारी ली। जैसे कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि एक आई 20 कार में चलती हुई अवस्था में जोरदार धमाके के साथ भीषण आग लग गई, और लगी आग की लपटें और कई गाड़ियों को अपने चपेट में ले लिया। इस हादसे में अब तक 8 लोगों के मारे जाने, और 30 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। घटना के बाद तुरंत बाद सम्बंधित थाने की पुलिस ,और दिल्ली पुलिस के पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा सहित पुलिस के सभी आल्हा अधिकारी, स्पेशल सेल , क्राइम ब्रांच , नेशनल एजेंसी एनआईए और एनएसजी की टीम सहित अन्य एजेंसी के अधिकारी पहुंच गए, और इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की जा रही है। 
#WATCH | On Delhi blast, Union Home Minister Amit Shah says, "A blast took place in a Hyundai i20 car near the Red Fort in Delhi today at around 7 pm. Due to the blast, 3-4 vehicles were damaged, and people also got injured, and some died. As per Hospital sources, eight people… pic.twitter.com/LqBW8FiSvT
— ANI (@ANI) November 10, 2025

