
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:सिविल लाइन स्थित रेडक्रॉस के कामकाजी महिला आवास पर रोटरी क्लब ऑफ़ गुड़गाँव सिविल लाइन्स और रेड क्रॉस सोसाइटी व कामकाजी आवास एवं एचसी डब्ल्यू फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक हेल्थ चेकअप शिविर आयोजित गया,शिविर का शुभारंभ मुख्यातिथि डीसी अजय कुमार ने किया।कार्य क्रम में हरियाणा महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष एवं रोटरी क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट सुमन दहिया एडवोकेट, रोटरी प्रेसीडेंट रिचा अरोड़ा, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार, समाजसेवी रोटेरियन रवींद्र जैन विशिष्ट अतिथि रहे।कैंप में करीब 200 लोगों की जांच की गई।

डीसी अजय कुमार ने हेल्थ जांच शिविर का शुभारंभ करने उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण और सुलभ चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है और एक स्वस्थ समाज ही किसी भी क्षेत्र के समग्र विकास की मजबूत नींव रखता है। इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया गया है तथा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में समान रूप से बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हेल्थ जांच शिविर जैसे कार्यक्रम आमजन को समय पर स्वास्थ्य जांच और परामर्श उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

डीसी ने कहा कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं, जिनका सीधा लाभ आम नागरिकों तक पहुँच रहा है। उन्होंने समाज सेवा से जुड़े संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं और जागरूक नागरिकों से आह्वान किया कि वे सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जब प्रशासन और समाज मिलकर कार्य करते हैं, तभी योजनाओं का वास्तविक लाभ अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित हो पाता है। डीसी ने विश्वास व्यक्त किया कि ऐसे शिविरों के माध्यम से न केवल लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि समाज के हर वर्ग को बेहतर और समय पर चिकित्सा सुविधा भी प्राप्त होगी।इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार, कामकाजी महिला आवास की वार्डन कविता सरकार, एचसी डब्ल्यू फाउंडेशन से डॉक्टर हनीश एवं उनकी टीम, क्लब के वरिष्ठ डायरेक्टर एडवोकेट संदीप अनेजा, लेजर वैली पार्क के प्रधान नारायण सिंह, रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी जतिन कौशिक, आकांक्षा, दृश्य सैनी, सरोज, उषा, दृश्य सैनी सहित क्लब के काफी संख्या में सदस्य शामिल हुए।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

